नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा कि मेरी अंग्रेजी में कोई खराबी नहीं है लेकिन कभी-कभी शायद मैं ऐसे लफ्ज़ इस्तेमाल करता हूं जो दुनिया में शायद कम लोग इस्तेमाल करते होंगे। मैं सोचता हूं कि कम्युनिकेशन को समझा जाना चाहिए तो मुझे लगता है कि कभी-कभी मुझे ऐसे शब्दों का भी इस्तेमाल करना चाहिए जो लोग समझते नहीं हैं। वे रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में अपनी कठिन इंग्लिश से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे। ‘आप की अदालत’ में शशि थरूर ने तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी। इस शो का प्रसारण आज रात 10 बजे इंडिया टीवी पर होगा।
अपने अंग्रेजी ट्वीट को लेकर थरूर ने कहा, मैंने तो शायद 45000 ट्वीट किए होगें जिसमें शायद 4-5 ट्वीट ऐसे होंगे जिसे लोग समझते नहीं है। उन्होंने कहा, कभी-कभी मुझे शक होता है कि लोग समझेंगे नहीं तो मैं ट्वीट में उसका मीनिंग भी बताता हूं और कभी-कभी मैं जानबूझकर लोगों का मजाक उड़ाने के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करता हूं जैसे- जब एक मुख्यमंत्री हमारे महागठबंधन को छोड़कर दूसरी तरफ चले गए मैंने 1845 में इस्तेमाल किया हुआ एक अमेरिकन शब्द निकाला 'स्नॉलीगॉस्टर' इसका मतलब है कि एक चालाक राजनेता। इसके बाद मैंने लिखा कि अब तक की जानकारी में सबसे पहले इस शब्द का प्रयोग 1845 में किया गया और इसके बाद मैंने आज किया। तो इसका मतलब सब समझ गए कि मैं किसके खिलाफ बोल रहा था। तो इसलिए कभी कभी ये सब मजाक के लिए भी हम वोकाबुलरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
WATCH VIDEO: शशि थरूर ने अपनी 'कठिन इंग्लिश' को लेकर क्या कहा
मिसवर्ल्ड 2017 बनी मानुषी छिल्लर के नाम का मजाक उड़ाने को लेकर पूछे गए सवाल पर थरूर ने कहा, मैंने कहा था देखिए हमारे देश की शक्ति इतनी है कि हमारी छिल्लर भी मिस वर्ल्ड बन गई और मैं उसकी मजाक के तरीके में प्रशंसा कर रहा था लेकिन मिसफायर हो गया।