नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस की नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एक ट्वीट करके उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें उनके बीजेपी से चुनाव लड़ने के दावे किए जा रहे थे। शर्मिष्ठा ने ट्वीट कर लिखा है कि उनका बीजेपी में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है। शर्मिष्ठा ने लिखा है कि राजनीति छोड़ दूंगी लेकिन कांग्रेस नहीं छोड़ूंगी। ट्वीट में शर्मिष्ठा ने लिखा कि आजकल पहाड़ों में छुट्टियां मना रही हूं, बीजेपी में शामिल होने की खबर टॉरपिडो जैसी लगी।
शर्मिष्ठा मुखर्जी वर्तमान में कांग्रेस की प्रवक्ता हैं। बता दें कि इससे पहले यह खबरें आ रही थी कि शर्मिष्ठा मुखर्जी बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ सकती हैं। वहीं, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नागपुर पहुंचे चुके हैं और कल आरएसएस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हैं।
जानिए कौन हैं शर्मिष्ठा मुखर्जी?
शर्मिष्ठा मुखर्जी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी की बेटी हैं। वह राजनेता के साथ साथ कत्थक डांसर और कोरियोग्राफर भी हैं। जुलाई 2014 में शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस का हाथ थामा था और 2015 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर दिल्ली में ग्रेटर कैलाश विधानसभा से चुनाव लड़ा। इस चुनाव में उन्हें आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज ने हरा दिया था।