नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी से उनके निवास10 जनपथ जाकर मुलाकात की। लेकिन दोनो के बीच मुलाकात के बाद भी महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने को लेकर फाइनल मुहर नहीं लगी है। बैठक के बाद शरद पवार ने कहा कि दोनो पार्टियों के नेता अभी और बैठक करेंगे और अपना निर्णय हमें बताएंगे। शरद पवार आज सुबह ही सोनिया गांधी से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंचे थे।
बैठक के बाद शरद पवार ने कहा ''हमने महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर विस्तार से चर्चा की, मैने उन्हें महाराष्ट्र के बारे में जानकारी दी, बैठक में ए के एंटनी भी मौजूद थे, कांग्रेस और एनसीपी के कुछ नेता आपस में बैठक करेंगे और आगे की रणनीति के बारे में हमें बताएंगे।''
हालांकि सोमवार सुबह जब शरद पवार दिल्ली पहुंचे थे तो उन्होंने एक बयान दिया ''शिवसेना और भाजपा अलग हैं और हम और कांग्रेस अलग हैं, उनको उनका रास्ता तय करना है और हमें हमारी राजनीति तय करनी है।'' इसके बाद जब पत्रकारों ने पूछा कि शिवसेना तो कह रही है कि पवार साहब के साथ मिलकर सरकार बना रहे हैं, इसके जवाब में शरद पवार ने सिर्फ कहा 'अच्छा?'
विधानसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद किसी भी पार्टी या गठबंधन के सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करने के बाद महाराष्ट्र में 12 नवम्बर को राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था। मुख्यमंत्री पद साझा करने को लेकर सहमति नहीं बन पाने पर भाजपा के साथ गठबंधन टूटने के बाद शिवसेना समर्थन के लिए कांग्रेस-राकांपा गठबंधन के पास गई थी। 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 105 और शिवसेना के 56 सीटें जीतने के बाद भगवा गठबंधन ने आसानी से बहुमत हासिल कर लिया था। कांग्रेस और राकांपा ने क्रमश: 44 और 54 सीटों पर जीत दर्ज की थी।