Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. हम 54 विधायकों वाली पार्टी हैं, सरकार कब बनेगी, मैं कैसे बताऊं: शरद पवार

हम 54 विधायकों वाली पार्टी हैं, सरकार कब बनेगी, मैं कैसे बताऊं: शरद पवार

सरकार बनाने के शिवसेना नेता संजय राउत के दावों पर एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा, ''आप उनसे जाकर पूछिए, हमारी उनके साथ इस मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई। हम 54 विधायकों वाली पार्टी हैं, सरकार कब बनेगी, मैं कैसे बताऊं।''

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 18, 2019 18:57 IST
Sonia Gandhi and Sharad Pawar- India TV Hindi
Sonia Gandhi and Sharad Pawar

नई दिल्ली: राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और महाराष्ट्र की स्थिति पर उन्हें जानकारी दी। मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवार ने कहा, जो कुछ स्थिति है उसके बारे में मैंने ब्रीफ देने का काम किया है। इसके बाद कुछ मुद्दों पर बात हुई मगर इस परिस्थिति पर हम ध्यान देंगे। दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं की राय क्या है, उसके आधार पर हम आगे की रूपरेखा तैयार करेंगे।

पवार ने कहा, ''सोनिया जी के साथ सरकार बनाने को लेकर कोई बात ही नहीं हुई। हमारी अपनी पार्टियों की बात हुई। चुनाव के दौरान कई पार्टियां हमारे साथ थीं, उनका भी ध्यान रखना होगा। किसी के साथ सरकार बनाने पर बात नहीं हुई, कांग्रेस-एनसीपी के अपने मुद्दों पर बात हुई। साझा न्यूनतम कार्यक्रम पर कोई बात ही नहीं हुई है। कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के नेताओं के बीच सामान्य मुलाकात हुई थी।''

सरकार बनाने के शिवसेना नेता संजय राउत के दावों पर एनसीपी चीफ ने कहा, ''आप उनसे जाकर पूछिए, हमारी उनके साथ इस मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई। हम 54 विधायकों वाली पार्टी हैं, सरकार कब बनेगी, मैं कैसे बताऊं।''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राज्यसभा में एनसीपी की प्रशंसा पर पवार ने कहा, ''मैं इतने सालों से संसद का सदस्य हूं, आज तक कभी भी विरोध के लिए वेल में नहीं गया। यह हमारी पार्टी की नीति है, पीएम ने उसी का जिक्र किया।''

गौरतलब है कि 24 अक्टूबर को महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे आने के बाद से सरकार गठन पर सहमति न बनने के चलते राज्य में 12 नवंबर को राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement