Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. शाहरख से असहिष्णुता पर बोलने की वजह से पूछताछ की गई :कांग्रेस

शाहरख से असहिष्णुता पर बोलने की वजह से पूछताछ की गई :कांग्रेस

नयी दिल्ली: दीपावली की पूर्व संध्या पर फिल्म अभिनेता शाहरख खान से प्रवर्तन निदेशालय के पूछताछ करने के बाद कांग्रेस ने आज आश्चर्य जताया कि क्या सुपरस्टार ने असहिष्णुता के मुद्दे पर बोलने के लिए

Bhasha
Updated : November 11, 2015 20:02 IST
शाहरख से असहिष्णुता...
शाहरख से असहिष्णुता पर बोलने की वजह से पूछताछ की गई?

नयी दिल्ली: दीपावली की पूर्व संध्या पर फिल्म अभिनेता शाहरख खान से प्रवर्तन निदेशालय के पूछताछ करने के बाद कांग्रेस ने आज आश्चर्य जताया कि क्या सुपरस्टार ने असहिष्णुता के मुद्दे पर बोलने के लिए अधिकारियों की नाराजगी का सामना किया है।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, शाहरख खान जैसे जाने-माने फिल्मस्टार के साथ चार घंटे तक पूछताछ की गई----क्या वह बोलने के लिए नाराजगी का सामना कर रहे हैं या उन्होंने कुछ गलत किया है।

उन्होंने कहा कि इस बारे में संदेह इसलिए पैदा होता है क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई इन दिनों प्रतिशोध का औजार बन गई हैं।
सुरजेवाला ने उदाहरण देते हुए आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी बेटी की शादी के दिन छापा मारा। वह देश में सबसे वरिष्ठ मुख्यमंत्री हैं।

प्रवर्तन निदेशालय ने नाइट राइडर्स स्पोट्र्स प्राइवेट लिमिटेड के शेयर मॉरीशस की एक कंपनी को बेचने में कथित अभियमितताओं के मामले में बालीवुड अभिनेता शाहरख खान का बयान दर्ज किया है।

प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने बताया, हमने कल विदेशी मुद्रा विनिमय प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन किए जाने के सिलसिले में खान का बयान दर्ज किया।

यह मामला 2008-09 का है। उस समय खान के रेड चिलीज, जूही चावला और उनके पति के स्वामित्व वाले केआरएसपीएल ने चावला के पति जय मेहता के स्वामित्व वाली मारीशस स्थित कंपनी को शेयर बेचे।

प्रवर्तन निदेशालय इन आरोपों की जांच कर रही है कि जय मेहता के स्वामित्व वाले सी आईलैंड इन्वेस्टमेंट्स को शेयर आठ से नौ गुना कम दाम पर बेचे गए। खान से 2011 में प्रवर्तन निदेशालय ने तकरीबन 100 करोड़ रपये के विदेशी मुद्रा विनिमय कानूनों के उल्लंघन के बारे में पूछताछ की थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement