Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मुझे गर्व है कि मैंने कभी बीफ नहीं खाया: शाहनवाज हुसैन

मुझे गर्व है कि मैंने कभी बीफ नहीं खाया: शाहनवाज हुसैन

नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी की 'सूट-बूट की सरकार' वाली टिप्पणी पर घेरते हुए कहा कि, 'कांग्रेस अब दिशाहीन हो गई है। पिछले दस वर्षों में मैंने कभी यह

India TV News Desk
Updated : May 31, 2015 12:59 IST
'मुझे गर्व है कि...
'मुझे गर्व है कि मैंने कभी बीफ नहीं खाया'

नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी की 'सूट-बूट की सरकार' वाली टिप्पणी पर घेरते हुए कहा कि, 'कांग्रेस अब दिशाहीन हो गई है। पिछले दस वर्षों में मैंने कभी यह नहीं देखा कि उनका (राहुल) भाषण संसद में 10 मिनट से अधिक चला हो, लेकिन बैंकाक से लौटने के बाद उन्होंने अपनी शक्तियों को फिर से एकत्र किया है। उन्होंने इसका प्रयोग लोगों को गुमराह करने के लिए शुरू कर दिया है। जब आपके पास टिप्पणी के लिए कुछ नहीं रह जाता तो आप लोगों के वस्त्रों पर टिप्पणी करना शुरू कर देते हैं।'

 
शाहनवाज ने कहा, 'प्रधानमंत्री के वस्त्रों पर टिप्पणी कर कांग्रेस लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। जवाहरलाल नेहरू जो शेरवानी पहनते थे, क्या उसके बारे में हम कुछ बोले। कांग्रेस अध्यक्षा जो वस्त्र पहनती हैं, क्या हमने कभी उस पर टिप्पणी की। कांग्रेस भले चाहे या न चाहे देश का विकास तो होगा ही।'
 
गोमांस को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं इस पर गर्व करता हूं कि मैंने यह कभी नहीं खाया और न कभी खाऊंगा। पूरे देश में सांप्रदायिक सौहार्द का वातावरण बने इसके लिए सभी को प्रयास करना चाहिए।'
 
कुघ दिनों पहले ही भाजपा के आला नेता किरन रिज्जू ने बीफ बैन से संबंधित एक सवाल के जवाब में कहा था कि, "हां, मैं बीफ खाता हूं। है कोई मुझे रोकने वाला।" जिसपर बाद में बवाल बढ़ता देख उन्होंने कहा था कि मेरे बयान को गलत तरह से पेश किया गया है।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement