Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. येदियुरप्पा ने कहा, कांग्रेस के कई विधायक बीजेपी में शामिल होने को तैयार

येदियुरप्पा ने कहा, कांग्रेस के कई विधायक बीजेपी में शामिल होने को तैयार

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे विपक्ष को हल्के में न लें क्योंकि उनकी अपनी रणनीति और ताकत है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 20, 2021 22:14 IST
Yediyurappa, Yediyurappa Congress, Yediyurappa Congress MLA
Image Source : PTI FILE कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने दावा किया कि कांग्रेस के कई विधायक बीजेपी में शामिल होने के लिए तैयार हैं।

बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस के कई विधायक बीजेपी में शामिल होने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस द्वारा बीजेपी नेताओं को लुभाने के प्रयास संबंधी उनके बयान पर पत्रकारों ने उनसे सवाल किया था। उन्होंने कहा, ‘वे (कांग्रेस) पक्का ऐसे प्रयास करेंगे, लेकिन पहले से ही कांग्रेस के कई विधायक हमारे साथ आने को तैयार हैं। आपको जल्दी पता चलेगा कि वे लोग कौन हैं। इसलिए, शिवकुमार (कनार्टक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष) या किसी अन्य के ऐसे प्रयास सफल नहीं होंगे।’

‘बीजेपी 140 से ज्यादा सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करेगी’

येदियुरप्पा ने कहा कि बीजेपी 140 से ज्यादा सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करेगी। दावणगेरे में बीजेपी राज्य कार्यकारिणी की बैठक को रविवार को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता येदियुरप्पा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे विपक्ष को हल्के में न लें क्योंकि उनकी अपनी रणनीति और ताकत है और कांग्रेस के नेता विभिन्न दलों के नेताओं के साथ संपर्क साधने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शिवकुमार बीजेपी के नेताओं से संपर्क साधने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वह सफल नहीं होंगे।

‘लिस्ट पहले ही केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी गई है’
इस बीच, राजस्व मंत्री आर. अशोक ने कहा कि बीजेपी की राज्य इकाई ने विभिन्न दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल करने के लिए शीर्ष नेतृत्व की अनुमति मांगी है और उसे फैसले का इंतजार है। उन्होंने कहा, ‘सूची (पार्टी में शामिल होने के इच्छुक नेताओं की) पहले ही केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी गई है।’ लेकिन, बीजेपी नेताओं से संपर्क साधने संबंधी येदियुरप्पा के दावे पर शिवकुमार ने कहा कि वह अपनी पार्टी की रणनीति का खुलासा नहीं करना चाहेंगे।

‘मैं हमारी रणनीति का खुलासा क्यों करुंगा?’
येदियुरप्पा ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मैं हमारी रणनीति का खुलासा क्यों करुंगा? मैं हमारी रणनीति का खुलासा नहीं करना चाहता। कौन किसके साथ है? कौन किसके साथ जाना/आना चाहता है। येदियुरप्पा ने कुछ कहा है, अशोक ने भी कुछ कहा है और कुछ अन्य नेताओं ने भी कुछ कहा होगा, कुछ वक्त इंतजार करते हैं।’ विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने आज कहा कि अगर कोई स्वेच्छा से पार्टी में शामिल होना चाहता है तो उस पर विचार किया जाएगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement