Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. येदियुरप्पा का दावा, 'BJP में शामिल होना चाह रहे हैं कांग्रेस और JD(S) के कई विधायक'

येदियुरप्पा का दावा, 'BJP में शामिल होना चाह रहे हैं कांग्रेस और JD(S) के कई विधायक'

पूर्व मुख्यमंत्री बीजेपी के सीनियर नेता बीएस येदियुरप्पा ने आज दावा किया कि सत्ताधारी कांग्रेस और जेडीएस के कई असंतुष्ट नेता उनकी पार्टी में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 09, 2018 20:14 IST
BS Yeddiurappa- India TV Hindi
BS Yeddiurappa

बेंगलूर: पूर्व मुख्यमंत्री बीजेपी के सीनियर नेता बीएस येदियुरप्पा ने आज दावा किया कि सत्ताधारी कांग्रेस और जेडीएस के कई असंतुष्ट नेता उनकी पार्टी में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं। येदियुरप्पा की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब मंत्री पद नहीं मिलने से नाखुश कांग्रेस के कुछ विधायकों की बागी गतिविधियां तेज हो गई हैं। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि वे मजबूत विपक्ष के रूप में काम करें और 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारी करें। येदियुरप्पा ने कहा,‘‘कांग्रेस और जदएस के कई असंतुष्ट नेता भाजपा में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं।’’ भाजपा सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ जेडीएस एवं कांग्रेस से असंतुष्ट लोगों को शामिल करना हमारी जिम्मेदारी है।’’ 

येदियुरप्पा ने कहा कि विधानसभा में 104 सदस्यों के साथ पार्टी के पास ‘‘पूरी ताकत’’ है और ‘‘हमें मजबूत विपक्ष के तौर पर काम करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार कितने दिनों तक चलेगी, यह अलग मामला है, लेकिन सत्ता की आकांक्षा पाले बगैर हम सभी 104 सदस्यों को अपने अच्छे कार्यों से सफल विपक्ष के तौर पर काम करना चाहिए।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement