भोपाल। पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री न बन पाने का गम, फिर 1 साल बीत जाने के बाद भी कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष न पाने का दुख अकेले ज्योतिरादित्य सिंधिया को ही नहीं, बल्कि कमलनाथ मंत्रिमंडल में मौजूद उनके समर्थक मंत्री भी सिंधिया की लगातार हो रही अनदेखी के चलते अपनी नाराजगी जताने से नहीं चूक रहे हैं।
दरअसल दमोह में पत्रकारों से बात करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी सिंधिया पर हो रहे सवालों से नाराज नजर आईं। पत्रकारों ने जब सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाए जाने पर सवाल किए तो जवाब में और उनकी आवाज में तल्खी और नाराजगी साफ दिखाई दी। उनसे पूछा गया कि प्रदेश अध्यक्ष कौन बनेगा, तो उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जो तय करेंगे, जिसे प्रदेश में भेजेंगे वह कांग्रेस में होगा, उसका स्वागत है।
तभी पत्रकार ने पूछा इसका मतलब सिंधिया नहीं भी चलेंगे, इस सवाल पर अमूमन शांत रहने वाली ज्योतिरादित्य समर्थक मंत्री इमरती देवी की आवाज और अंदाज में तल्खी साफ नजर आई उन्होंने कहा, "क्यों सिंधिया नहीं चलेंगे, क्यों दिग्विजय सिंह नहीं चलेंगे, क्यों कमलनाथ नहीं चलेंगे। क्या हम अलग हैं, सारे नेता एक हैं।" और जवाब देते ही गुस्सा जैसे सातवें आसमान पर उतर आया सामने लगे माइक को धक्का दिया और कहा चलो अब जाओ। दरअसल शनिवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच हुए घटनाक्रम के बाद तमाम ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्रियों में नाराजगी है, जो अब मीडिया के सामने खुलकर नजर भी आ रही है।