Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. दिल्ली सरकार Vs एलजी मामला: चिदंबरम से मिलकर शुक्रिया अदा करेंगे केजरीवाल

दिल्ली सरकार Vs एलजी मामला: चिदंबरम से मिलकर शुक्रिया अदा करेंगे केजरीवाल

इस मामले में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले दिल्ली सरकार के वकीलों के पैनल में चिदंबरम भी शामिल थे। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया केजरीवाल आज शाम चिदंबरम से मिलकर उनका शुक्रिया अदा करेंगे...

Edited by: India TV News Desk
Published : July 04, 2018 19:01 IST
kejriwal and chidambaram
kejriwal and chidambaram

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार बनाम उपराज्यपाल मामले में सुप्रीम कोर्ट से मिली जीत से उत्साहित आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस मामले में दिल्ली सरकार के वकील रहे कांग्रेस नेता पी चिदंबरम से मिलकर उनका आभार व्यक्त करेंगे।

इस मामले में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले दिल्ली सरकार के वकीलों के पैनल में चिदंबरम भी शामिल थे। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया ‘‘केजरीवाल आज शाम चिदंबरम से मिलकर उनका शुक्रिया अदा करेंगे। सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार का पक्ष रखने वाले वकीलों में चिदंबरम भी शामिल थे।’’

उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च अदालत के पांच न्यायाधीशों की पीठ ने आज इस मामले में दिए अहम फैसले में कहा कि उपराज्यपाल को शासन प्रशासन संबंधी फैसले लेने का स्वतंत्र अधिकार नहीं है।

उपराज्यपाल निर्वाचित सरकार के परामर्श पर काम करने के लिए बाध्य हैं। अदालत ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त उपराज्यपाल सरकार की राह में बाधा उत्पन्न करने वाले की तरह काम नहीं कर सकते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement