नई दिल्ली: लोकसभा में आज एससी-एसटी बिल पर बहस होगी। बीजेपी ने इस दौरान अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने का व्हिप जारी किया है। अधिकतर विपक्षी दल और कांग्रेस इस बिल के समर्थन में हैं। इससे यह उम्मीद लगाई जा रही है कि आज यह बिल पास हो सकता है। (कोलकाता: प्रिया सिनेमा में देर रात शो के दौरान लगी आग, कोई हताहत नहीं )
एससी एसटी एक्ट के कड़े प्रावधानों को पुन: बहाल करने वाला बिल पर आज लोकसभा में चर्चा होगी और पारित कराया जाएगा। वहीं राज्यसभा में ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने वाले बिल को चर्चा के बाद पास कराया जाएगा। दोनों बिल को लेकर बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है।
इसी साल 21 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने 1989 के ऐक्ट के तहत दर्ज मामलों में तत्काल गिरफ़्तारी पर रोक लगा दी थी। इस फैसले के बाद विपक्षी दलों के अलावा दलित संगठनों ने सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। जिसके बाद सरकार बिल में संशोधन लेकर आई।