Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. लोकसभा में आज पेश होगा SC/ST बिल, BJP ने जारी किया व्हिप

लोकसभा में आज पेश होगा SC/ST बिल, BJP ने जारी किया व्हिप

लोकसभा में आज एससी-एसटी बिल पर बहस होगी। बीजेपी ने इस दौरान अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने का व्हिप जारी किया है। अधिकतर विपक्षी दल और कांग्रेस इस बिल के समर्थन में हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 06, 2018 13:06 IST
sc st act amendment bill today in lok sabha- India TV Hindi
sc st act amendment bill today in lok sabha

नई दिल्ली: लोकसभा​ में आज एससी-एसटी बिल पर बहस होगी। बीजेपी ने इस दौरान अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने का व्हिप जारी किया है। अधिकतर विपक्षी दल और कांग्रेस इस बिल के समर्थन में हैं। इससे यह उम्मीद लगाई जा रही है कि आज यह बिल पास हो सकता है। (कोलकाता: प्रिया सिनेमा में देर रात शो के दौरान लगी आग, कोई हताहत नहीं )

एससी एसटी एक्ट के कड़े प्रावधानों को पुन: बहाल करने वाला बिल पर आज लोकसभा में चर्चा होगी और पारित कराया जाएगा। वहीं राज्यसभा में ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने वाले बिल को चर्चा के बाद पास कराया जाएगा। दोनों बिल को लेकर बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है।

इसी साल 21 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने 1989 के ऐक्ट के तहत दर्ज मामलों में तत्काल गिरफ़्तारी पर रोक लगा दी थी। इस फैसले के बाद विपक्षी दलों के अलावा दलित संगठनों ने सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। जिसके बाद सरकार बिल में संशोधन लेकर आई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement