नई दिल्ली: महाराष्ट्र में अब शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की सरकार ने कामकाज संभाल लिया है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने परिवार से मुख्यमंत्री बनने वाले पहले शख्स बने। उनके शपथ ग्रहण समारोह के दौरान शिवसैनिकों का उत्साह देखते बनता था। आपको बता दें कि सत्ता के इस शिखर तक शिवसेना को पहुंचाने में पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत का भी अहम रोल माना जाता है। पिछले कुछ दिनों से राउत के ट्वीट्स भी अच्छी-खासी चर्चा बटोर रहे हैं। उद्धव के मुख्यमंत्री बनने के बाद से राउत ने अब तक कुल 3 ट्वीट किए हैं।
पहले ट्वीट में फडणवीस को धन्यवाद, दूसरे में तंज
राउत ने उद्धव के मुख्यमंत्री बनने के बाद जो पहला ट्वीट किया उसमें उन्होंने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल को उद्धव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया था। संजय ने आगे कहा कि रिश्ते इसी तरह बने रहने चाहिए। वहीं, दूसरे ट्वीट में उन्होंने फडणवीस पर तंज कसते हुए लिखा, ‘महाराष्ट्र में विरोधी पक्ष ही नहीं रहेगा, यह दावा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को विरोधी दल नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई!’
तीसरे ट्वीट में कही शतरंज में कमाल वाली बात
शिवसेना नेता राउत ने शुक्रवार की सुबह एक बार फिर अपना शायराना अंदाज दिखाया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘हम शतरंज में कुछ ऐसा कमाल करते हैं, कि बस पैदल ही राजा को मात करते हैं।’ आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से संजय राउत के शायराना ट्वीट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अपने इन ट्वीट्स पर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है तो कई लोग उनका समर्थन भी कर रहे हैं।