नई दिल्ली: राज्यसभा में कम उपस्थिति को लेकर आलोचना झेल रहे सचिन तेंडुलकर गुरुवार को राज्यसभा पहुंचे। सचिन ने इस दौरान कोई सवाल नहीं पूछे लेकिन वह सदन की कार्यवाही में मौजूद रहे। सचिन के अलावा मैरीकॉम भी सदन में मौजूद रहीं। बता दें कि अभी हाल ही में सपा नेता नरेश अग्रवाल ने राज्यसभा में सचिन और रेखा की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाया था। ये भी पढ़ें: दलालों के चक्कर में न पड़ें 60 रुपए में बन जाता है ड्राइविंग लाइसेंस
सचिन उच्च सदन के मनोनीत सदस्य हैं। नरेश अग्रवाल ने सदन में कहा था कि क्रिकेट और फिल्म सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को मनोनीत किया जाता है, लेकिन ऐसे कई सदस्य सदन में नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह हो सकता है कि उनकी रुचि इसमें नहीं है, और अगर उनकी रुचि नहीं है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
सचिन तेंदुलकर और रेखा दोनों ही 2012 में सदन में मनोनीत हुए थे। जिसके बाद करीब 348 दिनों में सचिन सिर्फ 23 दिन और रेखा मात्र 18 दिन ही सदन में रहें। अब हाल ही में भी मानसून सत्र में भी दोनों उपस्थित नहीं रहे हैं। वहीं पिछले बजट सेशन – 31/1/2017 से 9/2/2017 में भी दोनों सिर्फ एक-एक दिन सदन में रहे।
ये भी पढ़ें: अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...
इस राजा की थी 365 रानियां, उनके खास महल में केवल निर्वस्त्र हीं कर सकते थे एंट्री