नई दिल्ली: राजस्थान के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए गए सचिन पायलट आज दोपहर दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। राजस्थान के सियासी ड्रामे पर सचिन पायलट ने अब तक सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है। ऐसे में आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पायलट अपने फ्यूचर प्लान का खुलासा कर सकते हैं। सचिन पायलट अभी तक शांत रहे हैं। डिप्टी सीएम पद से हटाए जाने के बाद उन्होंने सिर्फ एक ट्वीट के जरिए अपनी बात रखी है। ऐसे में आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कांग्रेस के साथ साथ बीजेपी की भी नजर है। कांग्रेस आलाकमान के निर्णय के बाद पायलट ने अपने पहले बयान में कहा कि ‘सत्य को परेशान किया जा सकता है, लेकिन पराजित नहीं किया जा सकता।’ इससे पहले कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने फैसलों की जानकारी दी और दावा किया कि गहलोत सरकार को अस्थिर करने के षड्यंत्र में पायलट भी शामिल थे। पार्टी ने राजस्थान प्रांत युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से मुकेश भाकर को हटा दिया है। उनकी जगह विधायक गणेश घोघरा नये अध्यक्ष होंगे।