Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. गोवा भाजपा के सहयोगी दलों के नेता आज अमित शाह से दिल्ली में करेंगे मुलाकात

गोवा भाजपा के सहयोगी दलों के नेता आज अमित शाह से दिल्ली में करेंगे मुलाकात

कांग्रेस को तब झटका लगा जब गोवा में उसके 16 विधायकों में से दो विधायकों दयानंद सोप्ते और सुभाष शिरोडकर ने सदन की सदस्यता के साथ ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी मंगलवार को इस्तीफा दे दिया।

Reported by: Bhasha
Updated : October 18, 2018 8:38 IST
गोवा भाजपा के सहयोगी दलों के नेता आज अमित शाह से दिल्ली में करेंगे मुलाकात
गोवा भाजपा के सहयोगी दलों के नेता आज अमित शाह से दिल्ली में करेंगे मुलाकात

पणजी (गोवा): भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गोवा में अपनी पार्टी नीत गठबंधन सरकार के घटक दलों के नेताओं से आज दिल्ली में मुलाकात करेंगे और इस तटीय राज्य में राजनीतिक स्थिति के बारे में चर्चा करेंगे। यह बैठक बुधवार को होनी थी। लेकिन इसे कैंसिल कर दिया गया था। अब यह बैठक आज के लिए तय की गई है। यह बात ऐसे दिन एक मंत्री ने कही जब कांग्रेस के दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है और भाजपा में शामिल हो गए है। बैठक में गोवा फारवर्ड पार्टी (जीएफपी) प्रमुख विजय सरदेसाई के अलावा महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) नेता सुदिन धवलीकर हिस्सा लेंगे।

Related Stories

कांग्रेस को तब झटका लगा जब गोवा में उसके 16 विधायकों में से दो विधायकों दयानंद सोप्ते और सुभाष शिरोडकर ने सदन की सदस्यता के साथ ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। दोनों का भाजपा में शामिल हो गए हैं। सरदेसाई ने सोमवार को कहा था, ‘‘मुख्यमंत्री पद पर मनोहर पर्रिकर के साथ या उनके बिना राज्य सरकार का कार्यकाल पूरा होना चाहिए।’’

सोप्ते और शिरोडकर सोमवार की रात दिल्ली गए और उन्होंने मंगलवार को शाह से मुलाकात की और उसके बाद अपने इस्तीफे फैक्स कर दिये। सरदेसाई ने मंगलवार को कहा, ‘‘गठबंधन सहयोगियों के नेताओं को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए कल दिल्ली आमंत्रित किया गया है।’’ उन्होंने, कहा, ‘‘राज्य सरकार को गिराने का प्रयास करते हुए कांग्रेस ने स्वयं को ही अस्थिर कर लिया।’’

मुम्बई से प्राप्त खबर के अनुसार महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट के संभावित विस्तार की चर्चाओं के बीच भाजपा अध्यक्ष शाह मंगलवार को यहां पहुंचे और उन्होंने पार्टी नेताओं की एक बैठक बुलाई।

पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि शाह उपनगरीय विले पारले स्थित एक सभागार में भाजपा के कुछ नेताओं के साथ बैठक किया। पदाधिकारी ने कहा कि फडणवीस और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रावसाहेब दानवे इसमें शामिल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कई वरिष्ठ नेताओं को बैठक के लिए नहीं बुलाया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement