नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता इंद्रेश कुमार ने सोमवार को कहा कि सामाजिक व धार्मिक सद्भाव और देश की प्रगति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वापसी जरूरी है। इंद्रेश ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश की आजादी का श्रेय लेने का दावा किया है, लेकिन यह झूठ है। उन्होंने जागरूकता अभियान 'वोट फॉर नेशन' को संबोधित करते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने भारत की आजादी नहीं हासिल की। भगत सिंह जैसे महान नेताओं को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए।’
उन्होंने विपक्षी दलों पर देश को बांटने के लिए गठबंधन करने का आरोप लगाया। उन्होंने लोगों से वोट देने का आग्रह करते हुए कहा कि यह लोगों को तय करना है कि वे किसे वोट देना चाहते हैं। इंद्रेश ने कहा, ‘उसे, जिसने दुनिया को देश की क्षमता का अहसास कराया है, या दूसरे लोगों को, जो धार्मिग दंगे प्रायोजित कर रहे हैं और लोगों को बांट रहे हैं। नरेंद्र मोदी को 2019 में सत्ता में वापस लौटना चाहिए। सामाजिक और धार्मिक एकता के लिए, देश की प्रगति के लिए उनकी वापसी महत्वपूर्ण है।’
उन्होंने कहा कि 26 फरवरी को भारत ने अपने भाई को सुधारने के लिए तमाचा मारा था। गौरतलब है कि 26 फरवरी को ही भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। यह एयरस्ट्राइक पुलवामा आतंकी हमले के प्रतिक्रिया स्वरूप की गई थी। इंद्रेश ने कहा कि 26/2 ने भारत को एक ऐसे देश के रूप में स्थापित कर दिया, जो सिर्फ बोलता नहीं, बल्कि कार्रवाई भी करता है, और उसके बाद से भारत-पाकिस्तान सीमा पर संघर्षविराम उल्लंघन की कोई खबर नहीं आई है।