जम्मू: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जम्मू कश्मीर की मिली-जुली संस्कृति को नष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं। गांधी ने जम्मू के 2 दिवसीय दौरे के दूसरे दिन जम्मू में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘आप सभी में प्रेम, भाईचारा और मिली-जुली संस्कृति की भावना विद्यमान है। मुझे दुख है कि BJP और RSS इस संस्कृति को नष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं। वे (RSS, BJP) प्यार और भाईचारे पर हमला करते हैं। आप कमजोर हो गए जिसके नतीजे में उन्होंने आपके राज्य का दर्जा छीन लिया।’
उन्होने कहा, ‘केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार RSS से प्रेरणा लेती है।’ कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के एक दिन बाद कांग्रेस नेता ने उपस्थित कार्यकर्ताओं के समक्ष ‘जय माता दी’ के नारे लगाकर उन्हें प्रोत्साहित किया। गांधी ने कहा, ‘मैं कल माता वैष्णो देवी मंदिर गया था। वहां माता (पिंडी) के 3 प्रतीक हैं, दुर्गा जी, लक्ष्मी जी और सरस्वती जी। दुर्गा मां, मतलब वो शक्ति, जो रक्षा करती है। लक्ष्मी की हम क्यों पूजा करते हैं, लक्ष्मी शब्द कहां से आता है। लक्ष्मी का मतलब, वो शक्ति जो लक्ष्य को पूरा करती है। अगर आपका लक्ष्य पैसा है, तो फिर जो आपने बोला, वो सही है।’
राहुल ने कहा, ‘अगर आपका लक्ष्य कुछ और है, तो उस लक्ष्य को पूरा करने का काम जो शक्ति काम करती है, उसको हम लक्ष्मी कहते हैं। और सरस्वती, वो भी एक शक्ति है। विद्या, ज्ञान, नॉलेज जिसको हम कहते हैं, वह सरस्वती है। जब ये तीनों शक्तियां आपके घर और देश में होंगी, तो आपका घर और देश तरक्की करेगा।’ उन्होंने कहा कि हालांकि बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार के (संपत्तियों के) मुद्रीकरण और वस्तु एवं सेवा कर (GST) जैसी नीतियों ने देश की शक्तियों को कमजोर कर दिया है।
राहुल ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) और कांग्रेस के कार्यकाल में नौ प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ सकल घरेलू उत्पाद (GDP) ने देश की शक्ति में वृद्धि की थी। अपने हाथ की ओर इशारा करते हुए, गांधी ने कांग्रेस के चुनाव चिह्न को भगवान शिव और गुरु नानक देव के साथ जोड़ा और कहा कि यह निडर होने का प्रतीक है। गांधी ने कहा, ‘यह हाथ इस बात का प्रतीक है कि आपको किसी चीज से नहीं डरना चाहिए। बीजेपी हर चीज से डरती है।’