Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राबर्ट वाड्रा अब हरियाणा में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने में लगे हैं: स्मृति ईरानी

राबर्ट वाड्रा अब हरियाणा में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने में लगे हैं: स्मृति ईरानी

 केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा पर बड़ा प्रहार करते हुए कहा कि ‘‘कांग्रेस के दामाद’’ वाड्रा अब हरियाणा में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने में लगे हैं ताकि वह यहां भ्रष्टाचार के पैसे से गरीबों की बेशकीमती जमीनों को हड़प सकें। 

Reported by: Bhasha
Published : October 10, 2019 23:13 IST
Smriti Irani
Smriti Irani

फरीदाबाद: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा पर बड़ा प्रहार करते हुए कहा कि ‘‘कांग्रेस के दामाद’’ वाड्रा अब हरियाणा में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने में लगे हैं ताकि वह यहां भ्रष्टाचार के पैसे से गरीबों की बेशकीमती जमीनों को हड़प सकें। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव उनके लिए एक माध्यम है, जिसके द्वारा वह भ्रष्टाचार के माध्यम से अर्जित की गई संपत्ति को यहां निवेश कर सकें। 

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 एवं 35 ए को निष्प्रभावी करके ऐसा काम किया है, जो पिछले 70 सालों में भी नहीं हुआ। केंद्रीय मंत्री गुरुवार को तिगांव की अनाज मंडी में भाजपा उम्मीदवार राजेश नागर के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रही थीं। 

ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश को खुशहाली की राह पर अग्रसर किया है और किसान, मजदूर, व्यापारी, दुकानदार सभी सरकार की नीतियों से लाभान्वित हो रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरु की गई फसल बीमा योजना के तहत 8 लाख 60 हजार किसानों का मुआवजा दिया गया, जिनकी फसल प्राकृतिक आपदा से खराब हो गई थी। इसके अलावा किसान सम्मान योजना का लाभ भी किसानों को मिल रहा है। हरियाणा में 21 अक्टूबर को चुनाव है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement