नई दिल्ली: प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में कदम रखने की घोषणा के बाद उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि जिंदगी के हर मोड़ पर वह अपनी पत्नी के साथ खड़े हैं। वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट में कहा, '' बधाई पी (प्रिंयका)। जिंदगी के हर मोड़ पर आपके साथ खड़ा हूं। अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान करिए।''
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी का बुधवार को उस वक्त सक्रिय राजनीति में पदार्पण हो गया जब उन्हें पार्टी महासचिव बनाते हुए उत्तर प्रदेश-पूर्व की जिम्मेदारी सौंपी गई। राहुल गांधी ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए अपनी बहन को यह दायित्व सौंपा।
मीडिया से बात करते हुए राहुल ने अपनी बहन प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी का महासचिव बनाए जाने पर खुशी जताई। राहुल ने कहा कि प्रियंका बहुत कर्मठ और सक्षम हैं और मैं अपनी बहन के सियासत में आने से खुश हूं। उन्होंने कहा कि प्रियंका को यूपी में लाना बड़ा फैसला है, वह प्रदेश में लंबे समय तक काम करेंगी। साथ ही आने वाले चुनावों में आक्रामक तेवर अपनाने का इशारा करते हुए राहुल ने कहा कि मैं और प्रियंका बैकफुट पर नहीं खेलेंगे।
प्रियंका के लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर राहुल ने कहा कि इसका फैसला वह खुद करेंगी। राहुल ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी अपनी विचारधारा के लिए लड़ रही है। प्रियंका और ज्योतिरादित्य काफी पावरफुल नेता हैं।' वहीं, सपा-बसपा के महागठबंधन में कांग्रेस को जगह न मिलने के बावजूद राहुल ने कहा, 'अखिलेशजी और मायावतीजी का मैं सम्मान करता हूं, बीजेपी को हराने के लिए जहां तक संभव होगा साथ आकर काम करेंगे।'