Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. AAP में सब ठीक? कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कही अपने ‘मन की बात’

AAP में सब ठीक? कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कही अपने ‘मन की बात’

आम आदमी पार्टी की स्थापना के रविवार को 5 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में सबकी निगाहें असंतुष्ट नेता कुमार विश्वास पर टिकी हैं...

Reported by: Bhasha
Published on: November 26, 2017 12:31 IST
Kumar Vishwas | PTI Photo- India TV Hindi
Kumar Vishwas | PTI Photo

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) की स्थापना के रविवार को 5 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में सबकी निगाहें असंतुष्ट नेता कुमार विश्वास पर टिकी हैं। दिल्ली स्थित ऐतिहासिक रामलीला मैदान में सम्मेलन शुरू होने से ठीक पहले विश्वास ने आज अपने ‘मन की बात’ ट्वीट के माध्यम से कह कर पार्टी नेतृत्व को इस बात का अहसास करा दिया है कि वह इस सार्वजनिक मंच से अपने मन की पीड़ा देश भर से जुट रहे पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं तक जरूर पहुंचाएंगे।

गौरतलब है कि आप की राजनीतिक मामलों की समिति ने राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करने वाले नेताओं की सूची में विश्वास का नाम भी शामिल किया हुआ है। AAP के संस्थापक सदस्यों में से एक विश्वास ने ट्वीट कर पार्टी के पांचवें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए बीते 5 वर्षों में अपने खट्टे-मीठे अनुभवों का भी अहसास कराया। उन्होंने लिखा है, ‘सत्य, आशा, उत्साह, संघर्ष, उहापोह, जय-पराजय, विचलन, घात-प्रतिघात, बेचैनी, पुनर्स्थापन, विजय, अपेक्षाओं, उपेक्षाओं, संभावनाओं से भरे पांच वर्षों के अद्भुत, अनुभवजन्य ईश्वरीय क्षणों में उन सब का आभार जो जुड़े-मुड़े रहे। सत्य अवश्य विजयी होगा। भारतमाता अपने सूर्य-सिंहासन पर पुनर्प्रतिष्ठित होंगीं।’

विश्वास के ट्वीट के बाद AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई दी। केजरीवाल ने लिखा है, ‘आम आदमी पार्टी के 5 साल। एक अद्भुत यात्रा। कितनी अड़चने, कितनी मुसीबतें आयीं। ईश्वर के आशीर्वाद से और लोगों के प्रेम और सहयोग से आगे बढ़ते गए। निस्वार्थ भाव से और ईमानदारी से ऐसे ही हम सब काम करते रहें- ऐसी प्रभु से प्रार्थना है।’ उल्लेखनीय है कि विश्वास के असंतोष की पृष्ठभूमि में पार्टी नेतृत्व ने सम्मेलन में हंगामे की स्थिति से बचने के लिए आज दोपहर 12 बजे शुरू होने वाले सम्मेलन का उद्घाटन सत्र 2 घंटे विलंबित कर दिया। 

आयोजन की रूपरेखा के मुताबिक 2 बजे संबोधन सत्र शुरू होने से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके बाद 3 बजे कुमार विश्वास का संबोधन होगा। उन्हें देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर बोलने के लिए कहा गया है। पार्टी के भीतर और बाहर सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि विश्वास देश और आप की अंदरूनी राजनीति पर किस तरह संतुलन बनाते हुए अपनी बात रखेंगे। विश्वास के बाद पार्टी की 22 प्रदेश इकाइयों के प्रतिनिधि और अंत में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल का संबोधन होगा। सम्मेलन में प्रदेश इकाइयों के लगभग 1,500 प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement