नई दिल्ली: कांग्रेस नेता अजय माकन ने आज कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्रियों के नौ सलाहकारों की नियुक्ति रद्द किया जाना चौंकाने वाला नहीं है क्योंकि यह आप कार्यकर्ताओं को खुश करने के लिए किया गया था।
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि 2016 में सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में शंगलू समिति ने दिल्ली सरकार में 71 आप पार्टी समर्थकों की नियुक्ति में ‘गंभीर अनियमितताओं’ का उल्लेख किया था।
उन्होंने कहा, ‘‘यह चौंकाने वाला नहीं है... शंगलू समिति ने 28 नवंबर 2016 को दायर अपनी रिपोर्ट में दिल्ली सरकार में 71 आप पार्टी समर्थकों की नियुक्ति में गंभीर अनियमितताओं का उल्लेख किया था।’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों के हित में काम नहीं कर रही है बल्कि सरकारी खजाने पर भारी बोझ की कीमत पर अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं को खुश करने में लगी है।’’