नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि हाल के विधानसभा चुनाव परिणामों से पता चलता है कि भाजपा अजेय नहीं है और उसे भी हराया जा सकता है। अब्दुल्ला ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि भाजपा अजेय नहीं है क्योंकि कृषि, पेट्रोल की बढ़ती कीमतों, नोटबंदी समेत केन्द्र की कई नीतियों को लेकर लोगों के बीच ‘‘गुस्सा’’ है।
उन्होंने कहा कि चुनाव परिणामों से स्पष्ट है कि लोगों के बीच गुस्सा है तथा अलगाव की भावना है और केन्द्र इस सच्चाई को स्वीकार नहीं करना चाहता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें सुनना अधिक चाहिए और बात कम करनी चाहिए।
भाजपा की मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में हार हुई है।
उन्होंने कहा, ‘‘आम धारणा है कि प्रधानमंत्री एक जबर्दस्त वक्ता हैं और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह एक कुशल रणनीतिकार हैं और दोनों के पास जादू की छड़ी है और वे हमेशा भाजपा की जीत का नेतृत्व करेंगे। चुनाव परिणामों से यह धारणा दूर हो गई है। हम अब जानते हैं कि (कांग्रेस प्रमुख) राहुल गांधी कांग्रेस की जीत का नेतृत्व कर सकते है।’’
मीडिया समूह ‘लोकमत’ द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन में उन्होंने कहा,‘‘हम अब जानते हैं कि भाजपा को हराना असंभव नहीं है।’’ नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा कि देश में राजनीतिक मूड पहले ही बदल चुका था और अब भाजपा के लिए जल्द ही इसे हासिल करना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा,‘‘बदलाव की हवाएं चलनी शुरू हो गई है और माहौल बदल गया है तथा अब यह भाजपा के पक्ष में कतई नहीं है।’’
अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस की सफलता का श्रेय गांधी को जाना चाहिए क्योंकि वह वहीं व्यक्ति है जिन्हें पिछले चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था।