Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, रेप की घटनाओं को रोकने के लिए कठोरतम कानून बनाने को तैयार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, रेप की घटनाओं को रोकने के लिए कठोरतम कानून बनाने को तैयार

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक डॉक्टर के साथ हुई गैंगरेप और हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 02, 2019 13:54 IST
Rajnath Singh, Rajnath Singh Lok Sabha, Lok Sabha, Rajnath Singh on Rape, Rajnath Singh on Rape Law- India TV Hindi
Ready to make tougher laws on rape, says Rajnath Singh in Lok Sabha | Lok Sabha TV

नई दिल्ली: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक डॉक्टर के साथ हुई गैंगरेप और हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना की निंदा करते हुए सोमवार को लोकसभा में कहा कि अगर इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सदन में कठोर कानून बनाने पर सहमति बनेगी तो सरकार इसके लिए तैयार है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता सिंह ने सदन में शून्यकाल के दौरान हैदराबाद की घटना के संदर्भ में यह टिप्पणी की। 

आपको बता दें कि डॉक्टर के साथ हुई इस दुर्दांत वारदात के बाद बलात्कारियों के लिए सजा पर पूरे देश में बहस छिड़ गई है। इस बारे में बात करते हुए राजनाथ ने कहा, ‘इससे अधिक अमानवीय कृत्य नहीं हो सकता है। सभी शर्मसार और आहत हैं।’ उन्होंने कहा कि निर्भया कांड के बाद इसी सदन में कठोर कानून बना था लेकिन उसके बाद भी इस तरह के जघन्य अपराध हो रहे हैं। सिंह ने कहा कि सरकार सदन में चर्चा के लिए तैयार है और ऐसे अपराधियों को कठोरतम सजा देने पर सदन में जो सहमति बनती है, उसके आधार पर सरकार प्रावधान लाने को तैयार है।

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘सभी सदस्यों की राय के बाद जो कठोर कानून बनाने पर सहमति होगी, हम उसके लिए तैयार हैं।’ इससे पहले कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, तेलंगाना राष्ट्र समिति, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और डीएमके समेत विभिन्न दलों के सदस्यों ने हैदराबाद में पिछले सप्ताह एक महिला पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना की निंदा की। इन सभी दलों ने ऐसे मामलों में दोषियों को जल्द से जल्द कठोरतम सजा देने की मांग की।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement