![रणदीप सुरजेवाला](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सली हमले में बीएसएफ के दो जवानों की मौत पर दुख जताते हुए आज नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि आए दिन जवान शहीद हो रहे हैं और ‘56 इंच की सरकार’ भाषण दे रही है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में दो जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नक्सली हमलों में वर्ष 2015 से अब तक 246 जवान शहीद हो गए। नक्सली हमलों में जवानों के शहीद होने का सिलसिला जारी है। 56 इंच की सरकार सिर्फ भाषण की तैयारी में रहती है।’’
गौरतलब है कि कल कांकेर में नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग के विस्फोट में बीएसएफ की 121वीं बटालियन के जवान संतोष लक्ष्मण और विजय नंद नायक की मौत हो गई। दोनों जवान कर्नाटक के रहने वाले थे।