Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. रामदेव ने लालू से की मुलाकात, बुरी नजर से बचाने के लिए तेज प्रताप के गले में बांधा रक्षा सूत्र

रामदेव ने लालू से की मुलाकात, बुरी नजर से बचाने के लिए तेज प्रताप के गले में बांधा रक्षा सूत्र

रामदेव ने लालू से 10, सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के निवास स्थान पर मुलाकात की। वहां उन्होंने राजद प्रमुख को झारखंड उच्च न्यायालय से छह सप्ताह की जमानत मिलने पर भी बधाई दी..

Edited by: India TV News Desk
Published on: May 12, 2018 6:39 IST
ramdev and tej pratap yadav- India TV Hindi
ramdev and tej pratap yadav

पटना: योग गुरू रामदेव ने शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर उन्हें उनके पुत्र के विवाह को लेकर शुभकामनाएं दीं और तेज प्रताप यादव को बुरी नजर से बचाने के लिए उनके गले में रक्षा सूत्र बांधा। इसके बाद उन्होंने तेज प्रताप की होने वाली पत्नी ऐश्वर्या राय को भी शुभकामनाएं दीं।

रामदेव ने लालू से 10, सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के निवास स्थान पर मुलाकात की। वहां उन्होंने राजद प्रमुख को झारखंड उच्च न्यायालय से छह सप्ताह की जमानत मिलने पर भी बधाई दी। साथ ही उन्हें स्वस्थ्य रहने के लिए योगासन करने की सलाह भी दी।

योग गुरु ने तेज प्रताप को बुरी नजर से बचाने के लिए उनके गले में रक्षा सूत्र भी बांधा। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने सोशल मीडिया पर इसका जिक्र भी किया।

आवास से बाहर निकलने पर रामदेव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने तेज प्रताप को सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया। जब मैं लालूजी के साथ था तब उन्होंने अपनी होने वाली पुत्रवधु को फोन किया। मैंने फोन पर उन्हें इस बात के लिए धन्यवाद किया कि वह अपने परिवार में सौभाग्य लेकर आई हैं। अब मैं होने वाली वधु को शुभकामना देने के लिए उनके घर जा रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने लालू जी से कहा कि वह सुरक्षित अनुलोम-विलोम प्राणायाम का अभ्यास करें। उन्होंने मुझसे कहा कि वह उनके योगाभ्यास की निगरानी के लिए एक प्रशिक्षक का प्रबंध करें जो आवश्यकता होने पर सुधार करवा सके। मैंने कहा कि मैं यह कर दूंगा।’’

राजद विधायक चंद्रिका राय की बेटी और दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पौत्री ऐश्वर्या राय के घर पर रामदेव ने होने वाली वधु को शुभकामनाएं दीं। ऐश्वर्या के परिवार वालों ने योग गुरु के साथ तस्वीरें भी खिचवाईं। रामदेव ने कहा, ‘‘लालू और राबड़ी हमेशा मेरे लिए परिवार की तरह हैं। अब चंद्रिका राय भी मेरे परिवार के जैसे हो गए हैं।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement