Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. गुजरात चुनाव: BJP के लिए अच्छी खबर, पार्टी का समर्थन करेंगे रामदास अठावले

गुजरात चुनाव: BJP के लिए अच्छी खबर, पार्टी का समर्थन करेंगे रामदास अठावले

देश के बड़े दलित नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि उनकी पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करेगी...

Edited by: India TV News Desk
Updated : November 09, 2017 12:08 IST
Ramdas Athawale | PTI Photo
Ramdas Athawale | PTI Photo

ठाणे: भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया ‘अठावले’ (RPI-A) ने कहा है कि वह गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करेगी। पार्टी के प्रमुख रामदास अठावले ने शिव सेना को भी सलाह दी है कि वह भाजपा से कलह नहीं करे। इसके अलावा अठावले ने फेरीवालों के खिलाफ आंदोलन करने के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की आलोचना की है। उन्होंने कहा, ‘हम सुनिश्चित करेंगे कि भाजपा को ज्यादा संख्या में सीटें मिलें और आने वाले चुनावों में वोटों का प्रतिशत भी बढ़े।’ 

अठावले ने शनिवार को मीरा रोड में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बातें कहीं। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि शिव सेना को बीजेपी के साथ कलह नहीं करनी चाहिए और दोनों पार्टियों को भविष्य में साथ मिलकर ही चुनाव लड़ना चाहिए। अठावले ने गैरकानूनी फेरीवालों को ठाणे जिले के कुछ हिस्सों से जबर्दस्ती हटाने के लिए राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की आलोचना की है। उन्होंने कहा, ‘फेरीवालों पर हमले करने के बजाय मनसे कार्यकर्ताओं को सीमा पर जाकर दुश्मनों से लड़ना चाहिए।’

अठावले ने कहा कि गैरकानूनी फेरीवालों के मुद्दे का निपटारा पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा किया जा सकता है। दलित नेता ने कहा कि फेरीवालों की रक्षा करने के लिए आरपीआई कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग फेरीवालों से सामान खरीदते हैं और सरकार को इनके लिए कोई नीति बनानी चाहिए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement