Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 2014 से पहले के 8 चुनावों में राम रहीम ने कांग्रेस का समर्थन किया था: CM खट्टर

2014 से पहले के 8 चुनावों में राम रहीम ने कांग्रेस का समर्थन किया था: CM खट्टर

खट्टर ने कहा कि यह सच है 2014 में राम रहीम ने हमारा समर्थन किया था, लेकिन वह 1990 में ही डेरा चीफ बन गया था और 1990 से लेकर 2009 तक, हरियाणा में हुए कुल 8 चुनावों में डेरा ने कांग्रेस को सपोर्ट किया था...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 10, 2017 15:09 IST
Manohar Lal Khattar
Manohar Lal Khattar

नई दिल्ली: इंडिया टीवी के खास शो ‘आप की अदालत’ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राम रहीम मामले से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए। रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए सीएम खट्टर ने कई ऐसे सवालों के जवाब दिए, जो आम जनमानस जानना चाहता था। इसी कड़ी में उन्होंने डेरा सच्चा सौदा से 2014 के विधानसभा चुनावों में समर्थन लेने के लिए अपनी पार्टी का बचाव भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सच है 2014 में राम रहीम ने हमारा समर्थन किया था, लेकिन वह 1990 में ही डेरा चीफ बन गया था और 1990 से लेकर 2009 तक, हरियाणा में हुए कुल 8 चुनावों में डेरा ने कांग्रेस को सपोर्ट किया था।

खट्टर ने कहा, ‘ठीक है, 2014 में राम रहीम ने हमारा सपोर्ट किया, लेकिन राम रहीम तो डेरे के प्रमुख बने थे 1990 में। 1990 से लेकर के 2014 तक कितने इलेक्शन आए। 1991, 1996, 1998 में आया। 1999, 2000 में आया। फिर इलेक्शन 2004, 2005, 2009 में आया। 2014 से पहले 8 इलेक्शन आए, इनमें राम रहीम ने किसको सपोर्ट किया वो नहीं उठाएंगे? आज भी पंजाब में कांग्रेस के नेताओं के साथ उनके संबंध उजागर हैं। पत्रकार, जिसके मर्डर का दोषी राम रहीम है, उसके बेटे ने कहा कि अमरिंदर सिंह की पत्नी का प्रेशर था जिसके कारण हम इसे आगे नहीं बढ़ा पाए।’ डेरा को पैसे देने के सवाल पर खट्टर ने कहा, ‘जो पैसे भी दिए गए वो 2016 और 2017 की शुरुआत के हैं। बाद 2017 का जो पैसा है, वो अभी गया नहीं, उनको मंत्रियों ने रोक दिया है।’

यह पूछे जाने पर कि क्यों स्पीकर समेत बीजेपी के 31 विधायक 2014 का चुनाव जीतने के बाद बाबा का आशीर्वाद लेने गए, खट्टर ने कहा, ‘डेरा में जाने में कोई आपत्ति नहीं थी, केवल बीजेपी के ही नहीं, कांग्रेस के भी विधायक, यहां तक कि २००२ में चौटाला और उनका बेटा अभय चौटाला वहां गए। हमारे कांग्रेस के कुलदीप शर्मा, वो भी वहां गए, हुड्डा भी गए, सब लोग उनसे मिलते-जुलते रहे हैं। जब तक व्यक्ति दोषी सिद्ध नहीं हो जाता, तब तक मिलने-जुलने में कोई ऐतराज नहीं है।’ CM ने कहा कि कोई वहां वोट के लालच में गया तो कोई श्रद्धावश, और ये सारी मुलाकातें सामान्य गतिविधियों का हिस्सा थीं।

देखें: 'आप की अदालत' में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का पूरा इंटरव्यू:

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement