नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रपति कोविंद पर विवादित बयान दिया है। गहलोत ने कहा कि जातीय समीकरण की वजह से रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाया गया था और लाल कृष्ण आडवाणी जी राष्ट्रपति नहीं बना पाए थे।
अशोक गहलोत ने कहा ''क्योंकि गुजरात के चुनाव आ रहे थे, वो (भाजपा) घबरा चुके थे कि हमारी सरकार गुजरात में नहीं बनने जा रही है, मेरा ऐसा मानना है कि रामनाथ कोविंद जी को बनाया (राष्ट्रपति), जातीय समीकरण बैठाने के लिए और आडवाणी साहब छूट गए''
राहुल गांधी के राइट हैंड कहे जाने वाले गहलोत के इस बयान के बाद अब राजनीति गरम हो सकती है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के बीच विवादास्पद बयानों को लेकर चुनाव आयोग की सख्ती के बावजूद रैलियों में नेताओं के विवादित बयानों का सिलसिला जारी है।
कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने बिहार के कटिहार में एक विवादित बयान दिया है। सिद्धू ने जनसभा में मुस्लिम समुदाय से एकजुट होकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।