Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. CVC की नियुक्ति से खफा जेठमलानी ने मोदी से तोड़ा रिश्ता

CVC की नियुक्ति से खफा जेठमलानी ने मोदी से तोड़ा रिश्ता

नयी दिल्ली: वरिष्ठ वकील राम जेठ मलानी केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC) के पद पर केवी चौधरी की नियुक्ति से इतने खफा हो गये हैं कि उन्होंने अपना गुस्सा ट्विटर पर ही निकाल दिया। (CVC) पद

India TV News Desk
Updated : June 09, 2015 0:10 IST
CVC नियुक्ति पर...
CVC नियुक्ति पर जेठमलानी ने मोदी से तोड़ा रिश्ता

नयी दिल्ली: वरिष्ठ वकील राम जेठ मलानी केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC) के पद पर केवी चौधरी की नियुक्ति से इतने खफा हो गये हैं कि उन्होंने अपना गुस्सा ट्विटर पर ही निकाल दिया।

(CVC) पद की नियुक्ती की अटकलें काफी दिनों से चल रही थी। इस पर रामजेठमलानी ने पहले ही अपना गुस्सा जाहिर कर दिया था।

सोमवार को जैसे ही एस पद के लिए केवी चौधरी को चुना गया उसके कुछ घंटो बाद ही रामजेठमलानी ने ट्वीटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक पत्र लिखकर अपना गुस्सा जाहिर कर दिया था। उन्होने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपती प्रणब मुखर्जी के लिए पत्र लिखा था।

जेठमलानी ने प्रधानमंत्री के नाम पर लिखे अपने पत्र के आखिर में लिखा, 'आज से आपके लिए मेरा कम होता आदर खत्म हो गया।

सीबीडीटी के पूर्व प्रमुख केवी चौधरी को नया मुख्य सतर्कता आयुक्त (CVC) और विजय शर्मा को नया मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) सोमवार को बनाया गया। यह पद पिछले नौ महीने से अधिक समय से खाली था जिसके लिए मोदी सरकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था।

पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने इन पदों के लिए इनके नामों की सिफारिश की थी। इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली भी शामिल हुए थे। जबकि गृह मंत्री राजनाथ सिंह CVC पर एक अन्य बैठक में शामिल हुए थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement