Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. EXCLUSIVE: बेतुके बयान देना मुशर्रफ का फैशन बन गया है !

EXCLUSIVE: बेतुके बयान देना मुशर्रफ का फैशन बन गया है !

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने भारत के खिलाफ एक बार फिर जहर उगला है। उन्होंने कहा कि, "RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) एक कट्टर हिंदू संगठन है और मोदी इसके मेंम्बर हैं।"

Shivani Vishwakarma
Updated on: June 16, 2015 17:07 IST
EXCLUSIVE: बेतुके बयान देना...- India TV Hindi
EXCLUSIVE: बेतुके बयान देना मुशर्रफ का फैशन बन गया है !

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने भारत के खिलाफ एक बार फिर जहर उगला है। उन्होंने कहा कि, "RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) एक कट्टर हिंदू संगठन है और मोदी इसके मेंम्बर हैं।" इस बयान के बाद RSS के विचारक राकेश सिन्हा ने khabarindiatv.com से खास बात-चीत में पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है। मुशर्रफ के बयान का जवाब देते हुए राकेश सिन्हा ने कहा कि, "मुशर्रफ की बातों को संजीदगी से नहीं लेना चाहिए। उनकी बातों की कोई विश्वस्नीयता नहीं है।"

उन्होंने कहा कि, "भारत के खिलाफ बेतुके और भड़काऊ बयान देना पाकिस्तान के नेताओं का फैशन बन गया है। समय-समय पर ऐसे बेतुके बयानों से पाकिस्तान का मक़सद है कि लोगों में मन में भारत के खिलाफ नफ़रत पैदा करना।"

"पाकिस्तान के कट्टरपंथी नेताओं को डर लगता है कि अगर भारत-पाकिस्तान के रिश्ते सुधर गए तो पाकिस्तान में लोकतंत्र की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहां ISI, कट्टरपंथी नेताओं और सेना की पकड़ कमज़ोर हो जाएगी।"

राकेश सिन्हा ने कहा कि, ऐसे बयान इस लिए दिए जाते हैं ताकि दोनों देश कभी एक साथ ना हो सकें।

संघ तो मुस्लिमों की भी मदद करता है

राकेश सिन्हा ने देश के विभाजन की बात का ज़िक्र करते हुए कहा कि, "पाकिस्तान भूल रहा है कि देश के विभाजन के समय पर RSS ने ही इसका विरोध किया था। विभाजन के समय पाकिस्तानी मुस्लिमों और नागरिकों की मदद की थी।"

राम मंदिर धर्मनिर्पेक्षता को दर्शाता है

राकेश सिन्हा ने कहा कि, भारत में राम मंदिर का निर्माण होना धर्मनिर्पेक्षता को दर्शाता है। हम सरकार के साथ हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें: RSS एक कट्टर हिंदू संगठन और मोदी इसके मेंम्बर: मुशर्रफ

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement