नई दिल्ली:राज्यसभा की 59 में से 26 सीटों के लिए मतदान के बाद सबकी नजर यूपी पर टिकी हुई थी जहां 10वीं सीट पर आखिरकार पेंच फंसने के बाद भी बीजेपी के अनिल अग्रवाल ने जीत दर्ज कर ली। यहां 9 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली और एक सीट समाजवादी पार्टी की जया बच्चन जीतने में कामयाब रहीं।
59 में से 26 सीटों के लिए मतदान शुक्रवार को शाम 4 बजे समाप्त हो गया। 5 बजने के साथ ही वोटों की गिनती भी शुरू हो गई है। इन चुनावों में सबकी निगाहें उत्तर प्रदेश की ओर लगी है जहां दिन भर बेहद ही दिलचस्प घटनाएं होती रहीं। एक तरफ जहां BSP और समाजवादी पार्टी के एक-एक उम्मीदवार ने क्रॉस वोटिंग की, वहीं निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के वोट को लेकर सस्पेंस बना रहा। हालांकि राजा भैया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया कि उनका वोट समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार जया बच्चन को ही जाएगा।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने इन चुनावों में उत्तर प्रदेश से अपने 9वें उम्मीदवार को उतारकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है। उत्तर प्रदेश से बीजेपी के 8 उम्मीदवारों की जीत पक्की है, लेकिन 9वें उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। अब देखना यह है कि वोटों की गिनती के बाद ऊंट किस करवट बैठता है। आइए, जानते हैं राज्यसभा चुनावों में वोटों की गिनती से जुड़े हर अपडेट के बारे में:
राज्यसभा चुनावों के लिए मतदान शाम 4 बजे बंद हो गया। उत्तर प्रदेश में 400 विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन