Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राज्यसभा की पांच सीटों के लिए 16 जनवरी को चुनाव, इनमें दिल्ली से तीन

राज्यसभा की पांच सीटों के लिए 16 जनवरी को चुनाव, इनमें दिल्ली से तीन

16 जनवरी को सुबह नौ बजे बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम पांच बजे मतगणना होगी...

Reported by: Bhasha
Updated : December 22, 2017 19:21 IST
parliament
parliament

नई दिल्ली: राज्यसभा की दिल्ली से तीन सीटों सहित उच्च सदन की पांच सीटों के लिए अगले महीने 16 जनवरी को चुनाव होगा। चुनाव आयोग ने आज राज्यसभा की इन पांच सीटों के चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की। इसके अनुसार दिल्ली की तीन और सिक्किम की एक सीट के अलावा उत्तर प्रदेश की पहले से रिक्त एक सीट पर चुनाव कराया जायेगा।

दिल्ली की तीन सीटों पर कांग्रेस के जनार्दन द्विवेदी, डा. कर्ण सिंह और परवेज हाशमी का कार्यकाल अगले महीने 27 जनवरी को समाप्त हो रहा है, जबकि सिक्किम डेमोक्रिटक फ्रंट के राज्यसभा सदस्य हिशे लाचुंगपा का कार्यकाल 23 फरवरी को पूरा होगा।

वहीं उत्तर प्रदेश से भाजपा के राज्यसभा सदस्य मनोहर पर्रिकर द्वारा इस साल दो सितंबर को इस्तीफा देने के कारण रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव होना है। पर्रिकर ने गोवा का मुख्यमंत्री बनने के बाद उच्च सदन से इस्तीफा दिया था। राज्यसभा में पर्रिकर का कार्यकाल 25 नवंबर 2020 को समाप्त होना था।

इन पांचों सीटों के चुनाव के लिए 29 दिसंबर को अधिसूचना जारी की जायेगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि पांच जनवरी होगी। इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी, जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि आठ जनवरी है।

16 जनवरी को सुबह नौ बजे बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम पांच बजे मतगणना होगी। इन सीटों के लिए 22 जनवरी तक चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा की 70 में से 67 सीट जीतने वाली आम आदमी पार्टी (आप) का राज्यसभा में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाली इन तीनों सीटों पर सबसे मजबूत दावा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement