भारतीय संसद के ऊपरी सदन राज्य सभा की 19 सीटों के लिए आज मतदान किया गया। ज्यसभा की इन 19 सीटों में आंध्रप्रदेश और गुजरात से चार-चार, मध्यप्रदेश और राजस्थान से तीन-तीन, झारखंड से दो और मणिपुर, मिजोरम और मेघालय से एक-एक सीट पर चुनाव हुआ।
भारतीय संसद के ऊपरी सदन राज्य सभा की 19 सीटों के लिए आज मतदान किया गया। ज्यसभा की इन 19 सीटों में आंध्रप्रदेश और गुजरात से चार-चार, मध्यप्रदेश और राजस्थान से तीन-तीन, झारखंड से दो और मणिपुर, मिजोरम और मेघालय से एक-एक सीट पर चुनाव हुआ।
आंध्र प्रदेश में जगनमोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP ने राज्यसभा की चारों सीटें जीत ली हैं। राज्य के डिप्टी सीएम पिल्ली सुभाष चंद्र बोस, मंत्री मोपीदेवी वेंकटा रमन्ना राव, ए अयोध्या रामी रेड्डी, परीमल नाथवानी ने चुनाव जीता है। टीडीपी के सदस्य वर्ला रमैय्या चुनाव हार गए हैं।
राजस्थान: कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी जीते, औपचारिक घोषणा बाकी
मिजोरम में राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए त्रिकोणीय मुकाबला होना तय है। सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने पार्टी नेता के कनललवेना को उम्मीदवार बनाया है जबकि ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने क्रमश: बी लालछनजोवा तथा लल्लिंछुंगा को उम्मीदवार बनाया है। चालीस सदस्यीय मिजोरम विधानसभा में, एमएनएफ के 27 सदस्य हैं जबकि जेडपीएम के सात, कांग्रेस के पांच और बीजेपी के एक विधायक हैं।
आंध्रप्रदेश से राज्यसभा के लिए चार सदस्यों का चुनाव होगा। राज्य विधानसभा में पर्याप्त संख्या रहने के कारण सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के चारों सीटों पर जीत हासिल करने के आसार हैं।
गुजरात में मुकाबला रोचक होने की संभावना है क्योंकि सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस दोनों में किसी के पास भी अपनी बदौलत अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए विधानसभा में पर्याप्त संख्या नहीं है। राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी ने एक दूसरे पर विधायकों को प्रलोभन देने का आरोप लगाते हुए अपने-अपने विधायकों को अलग-अलग होटलों में रखा है।
राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया 9 बजे शुरू होगी और शाम 4 बजे तक चलेगी। शाम 5 बजे से मतगणना शुरू होगी।
कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर चुनाव आयोग ने मतदान के लिए पूरी व्यवस्था की है। हर मतदाता (विधायक) के शरीर के तापमान की जांच की जाएगी और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया जाएगा।
राज्यसभा की इन 19 सीटों में आंध्रप्रदेश और गुजरात से चार-चार, मध्यप्रदेश और राजस्थान से तीन-तीन, झारखंड से दो और मणिपुर, मिजोरम और मेघालय से एक-एक सीट पर चुनाव होगा।
संपादक की पसंद