Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. RSS प्रमुख के बयान का बिहार में कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं था: राजनाथ सिंह

RSS प्रमुख के बयान का बिहार में कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं था: राजनाथ सिंह

नई दिल्ली: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज इन बातों को खारिज किया कि आरक्षण पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी का बिहार में राजग की चुनावी संभावनाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है और

Bhasha
Published : November 10, 2015 17:40 IST
RSS प्रमुख के बयान का...
RSS प्रमुख के बयान का बिहार में कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं था: राजनाथ

नई दिल्ली: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज इन बातों को खारिज किया कि आरक्षण पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी का बिहार में राजग की चुनावी संभावनाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है और साथ ही कहा कि महागठबंधन के सामाजिक समीकरण भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन पर भारी पड़े।

सिंह ने यह भी कहा कि राजग की शर्मनाक पराजय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। गृह मंत्री ने कहा, भागवत का बयान नुकसान पहुंचाने वाला नहीं था। यह कोई विवादास्पद बयान नहीं था। हम उस तरह से नहीं सोच सकते। उन्होंने सिर्फ यह कहा था कि आरक्षण जारी रहना चाहिए।

राजनाथ सिंह ने यह बात तब कही जब उनसे पूछा गया कि क्या आरक्षण नीति की समीक्षा की वकालत किये जाने संबंधी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान का राजग की संभावनाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा।

सिंह ने यहां दिवाली मिलन कार्यक्रम में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, महागठबंधन का समाजिक समीकरण हम पर भारी पडा ।

गृह मंत्री से जब यह पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री भाजपा की पराजय की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए इस्तीफा देंगे, तो उन्होंने कहा, यह किस तरह का सवाल है। उन्होंने कहा, यह भाजपा का नुकसान है प्रधानमंत्री का नहीं। सिंह ने बिहार चुनाव में पराजय के चलते पार्टी प्रमुख अमित शाह को हटाये जाने की संभावनाओं को भी खारिज किया ।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement