Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. अफरीदी के कश्मीर वाले बयान पर बोले गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कहा कश्मीर भारत का अंग था, है और रहेगा

अफरीदी के कश्मीर वाले बयान पर बोले गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कहा कश्मीर भारत का अंग था, है और रहेगा

राजनाथ सिंह ने अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान संवाददाताओं से कहा कि शाहिद अफरीदी ने जो बात कही है वह सही है, वो पाकिस्तान नहीं संभाल पा रहे तो कश्मीर क्या संभालेंगे, कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और रहेगा

Written by: India TV News Desk
Updated : November 15, 2018 12:04 IST
Rajnath Singh's Reaction on  Shahid Afridi's statement
Rajnath Singh's Reaction on  Shahid Afridi's statement 

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्क क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी ने कश्मीर को लेकर जो बयान दिया था उसपर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि अफरीदी ने सही बात कही है। राजनाथ सिंह ने अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान संवाददाताओं से कहा कि शाहिद अफरीदी ने जो बात कही है वह सही है, वो पाकिस्तान नहीं संभाल पा रहे तो कश्मीर क्या संभालेंगे, कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और रहेगा।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को ‘आजाद’ कर देना चाहिए और उनके मुल्क को यह क्षेत्र नहीं चाहिए, क्योंकि वह अपने ही चार प्रांतों को नहीं संभाल पा रहा है। लंदन में छात्रों को संबोधित करने वाला एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें अफरीदी कहते सुने जा सकते हैं कि पाकिस्तान की कश्मीर में दिलचस्पी नहीं है। पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘‘ पाकिस्तान को कश्मीर नहीं चाहिए। यह अपने चार प्रांतों को ही नहीं संभाल पा रहा है। सबसे बड़ी चीज है इंसानियत। लोग वहां पर मर रहे हैं जो दुखद है। किसी भी समुदाय में किसी की भी मौत होती है तो वह दुखद है।’’ 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement