नई दिल्ली। बुधवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच तल्खी नजर आई। भाजपा नेता और बिहार की सारण लोकसभा सीट से सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL से जुड़ा सवाल उठाया और इस सवाल का जवाब जब टेलिकॉम मंत्री और पटना से सांसद रवि शंकर प्रसाद ने दिया तो रूडी जवाब को नकारते हुए नजर आए। लोकसभा मे बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसे देख रहे थे।
राजीव प्रताव रूढी ने अपने सवाल में कहा था कि सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL का घाटा घाटा 90 हजार करोड़ रुपए का है जो एयर इंडिया के जैसा ही है, उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व है कि इस कंपनी को बचाना है। रूडी ने कहा कि जब कंपनी के उपभोक्ताओं की संख्या 9 प्रतिशत थीं तो इसकी आय 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा थी और अब जब उपभोक्ताओं की संख्या 10 प्रतिशत हो गई है तो आय में 1 लाख करोड़ रुपए की कमी आ गई है। राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि हमारे लिए कठिनाई है कि BSNL के फोन कटते रहते हैं और बिलिंग होती रहती है। यह हमारे लिए चिंता का विषय है, जिस तरह एयर इंडिया को सरकार का खजाना लेकर चला रहे हैं उसी तरह बीएसएनएल को चला रहे हैं।
राजीव प्रताप रूडी के सवाल के जवाब में रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि BSNL का स्वास्थ बढ़े, इसके लिए सारी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं, उन्होंने कहा कि कंपनी की बैलेंस शीट को लेकर जो सवाल उठाए गए हैं उनकी जानकारी लेकर टिप्पणी करूंगा। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय जहां निजी टेलिकॉम कंपनियां 2 दिन के लिए अपनी सेवाएं फ्री करती हैं वहीं BSNL तथा MTNL तबतक फ्री सेवा देते रहते हैं जबतक आपदा खत्म नहीं होती। उन्होंने कहा कि यह देशहित में है कि ये कंपनियां स्वस्थ हों