Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. रजनीकांत ने राजनीति में जाने के लिये बनाए गए ‘मंदरम’ को भंग किया

रजनीकांत ने राजनीति में जाने के लिये बनाए गए ‘मंदरम’ को भंग किया

अभिनेता रजनीकांत ने सोमवार को घोषणा की कि वह रजनी मक्कल मंदरम को भंग कर रहे हैं जिसका गठन उनके सियासत में प्रवेश के लिये किया गया था और कहा कि उनका भविष्य में राजनीति में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 12, 2021 14:49 IST
राजनीति में जाने के लिये बनाए गए ‘मंदरम’ को रजनीकांत ने भंग किया
Image Source : PTI राजनीति में जाने के लिये बनाए गए ‘मंदरम’ को रजनीकांत ने भंग किया

चेन्नई: अभिनेता रजनीकांत ने सोमवार को घोषणा की कि वह रजनी मक्कल मंदरम को भंग कर रहे हैं जिसका गठन उनके सियासत में प्रवेश के लिये किया गया था और कहा कि उनका भविष्य में राजनीति में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कुछ घंटे पहले अपने प्रशंसकों और मंदरम के पदाधिकारियों के समक्ष सवाल उठाया था कि “मैं भविष्य में राजनीति में आने जा रहा हूं या नहीं”, अभिनेता ने पदाधिकारियों से चर्चा के बाद कहा कि वह राजनीति में नहीं जाएंगे। 

उन्होंने संभवत: अपने पूर्व में प्रस्तावित राजनीति करने के इरादे, जिसे उन्होंने बाद में छोड़ दिया, के संदर्भ में कहा कि परिस्थितियों के कारण “हमने जो सोचा था वह फलीभूत नहीं हुआ।” उन्होंने एक बयान में कहा, “मेरा भविष्य में खुद को राजनीति में शामिल करने का कोई इरादा नहीं है।” उन्होंने कहा, इसलिए आरएमएम को भंग किया जाता है और पदाधिकारी पूर्व की तरह रजनीकांत फैंस फोरम (रजनीकांत रसीगर नरपानी मंदरम) के तहत काम करेंगे जिसका उद्देश्य लोक कल्याण की गतिविधियों को अंजाम देना है। 

उन्होंने कहा कि पिछले साल राजनीति में शामिल नहीं होने की उनकी घोषणा के बाद मंदरम को लेकर स्थिति स्पष्ट करना उनका दायित्व था, जिसका गठन राजनीतिक पार्टी के गठन के लिये जमीन तैयार करने वाले संगठन के तौर पर किया गया था। गैर राजनीतिक कल्याणकारी निकाय ‘फैंस फोरम’ को आरएमएम में बदल दिया गया था और इस नए संगठन की शुरुआत 2018 में हुई थी। इसके लिये राज्य और जिला स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई थी जबकि अलग-अलग इकाइयां भी बनाई गई थीं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement