जयपुर. राजस्थान के मौजूदा राजनीतिक संकट में सचिन पायलट के साथ गए कांग्रेस विधायक विश्वेंद्र सिंह व रमेश मीणा ने मंगलवार को कहा कि वे मौजूदा संकट में यह रुख इसलिए अपना रहे हैं क्योंकि उनके नेता को परेशान किया जा रहा है। इन विधायकों का यह संयुक्त बयान कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें मंत्री पदों से हटाए जाने के थोड़ी देर पहले आया।
विश्वेंद्र सिंह, मीणा व एक और विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत के हस्ताक्षर से यह बयान सचिन पायलट के आधिकारिक मीडिया ग्रुप में शेयर किया गया। हालांकि कांग्रेस ने थोड़ी देर बाद ही पायलट, मीणा व सिंह को उनके मंत्री पद से हटाने की घोषणा कर दी। बयान के अनुसार, “उनके नेता को पुलिस के विशेष कार्यबल (एसओजी) द्वारा नोटिस दिए जाने के कारण वे ऐसा रुख ले रहे हैं।”
इसमें कहा गया है, “हमनें सालों साल पार्टी के लिए समर्पण, निष्ठा व सेवा भाव से काम किया है। हम अपने स्वाभिमान को बचाने के लिए वे यह रुख अपना रहे हैं।”
बयान में आगे कहा गया, “भारतीय लोकतंत्र व कांग्रेस पार्टी में यह अप्रत्याशित है जिसके लिए हमने खून पसीना बहाया। सचिन पायलट के नेतृत्व में हमने पिछले छह साल में पार्टी को मजबूत बनाने और सत्ता में लाने के लिए हर संभव प्रयास किया है।” बयान में इन नेताओं ने कहा है,“नेता सचिन पायलट का सार्वजनिक तौर पर अनादर पूरी तरह अस्वीकार्य है।”