Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कपिल सिब्बल को ओम माथुर का जवाब- जहां हरियाली होगी, वहीं कुलांचे भरने का मजा है

कपिल सिब्बल को ओम माथुर का जवाब- जहां हरियाली होगी, वहीं कुलांचे भरने का मजा है

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच मची रार के चलते कांग्रेस सरकार पर छाए संकट के बीच दोनों तरफ के नेताओं की तरफ से रोचक प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं हैं।

Reported by: IANS
Published : July 12, 2020 17:19 IST
Sachin Pilot
Image Source : FILE PHOTO Sachin Pilot

नई दिल्ली: राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच मची रार के चलते कांग्रेस सरकार पर छाए संकट के बीच दोनों तरफ के नेताओं की तरफ से रोचक प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कांग्रेस की हालत पर चिंता जताई तो भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने तंज कसा है।

दरअसल, राजस्थान के मसले पर कपिल सिब्बल ने रविवार को ट्वीट कर कहा, "अपनी पार्टी को लेकर चिंतित हूं। क्या अस्तबल से घोड़े निकल जाने के बाद ही हम जागेंगे?"

कांग्रेस नेता ने इस ट्वीट के जरिए पार्टी नेतृत्व को संदेश दिया कि राजस्थान के मसले पर प्रो-ऐक्टिव होना पड़ेगा, तभी संकट टल सकेगा। उधर, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए राजस्थान से नाता रखने वाले भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने तंज कसा। भाजपा नेता ओम माथुर ने कहा, "जहां हरियाली होगी वहीं कुलाचें भरने का मजा है.. सूखे में खुर टूट जाते हैं।"

इससे पूर्व ओम माथुर ने मीडिया को दिए बयान में राजस्थान के सियासी संकट का ठीकरा कांग्रेस के सिर फोड़ा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही विवाद होता रहा है। कांग्रेस खुद आंतरिक लड़ाई का शिकार है, उसे दूसरों पर दोष नहीं डालना चाहिए। ओम माथुर ने कांग्रेस पर लोकतांत्रिक मूल्यों की अनदेखी का भी आरोप लगाया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement