Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकालने के लिए राज ठाकरे ने निकाला मार्च, बोले- मोर्चे का जवाब मोर्चे से दिया, आगे पत्थर का जवाब पत्थर से दिया जाएगा

बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकालने के लिए राज ठाकरे ने निकाला मार्च, बोले- मोर्चे का जवाब मोर्चे से दिया, आगे पत्थर का जवाब पत्थर से दिया जाएगा

राज ठाकरे ने कहा कि केंद्र सरकार को कहना चाहुंगा कि अगर सिर्फ आर्थिक समस्या से नजर भटकाने के लिए अगर ये कानून ला रहे हैं तो ठीक नहीं है, अगर आप सीरियस हैं तो सीरियसली लागू कीजिए कानून।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 09, 2020 23:47 IST
Raj Thackeray- India TV Hindi
Image Source : PTI Maharashtra Navnirman Sena (MNS) Chief Raj Thackeray along with workers participates in a march from Marine Drive to Azad Maidan, demanding eviction of illegal (Muslim) immigrants from Pakistan and Bangladesh staying in India.

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा रविवार दोपहर निकाले गए मेगा-मार्च में करीब एक लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। इस मार्च के जरिए MNS देश में रह रहे पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने की मांग कर रही है। मेगा मार्च के अंत में राज ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में मोर्चा निकालने वालों को कहता हूं आज मोर्चे का मोर्च से उत्तर दिया है। आगे पत्थर का पत्थर से और तलवार का तलवार से जवाब दिया जाएगा। सीएए और एनआरसी पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। हिंदुस्तानी को कड़क होने की जरूरत है।

CAA का विरोध समझ नही आया- राज ठाकरे

राज ठाकरे ने कहा, "जिस दिन अधिवेशन हुआ था, उस  दिन मैंने कहा था कि देशभर के जिन मुसलमानों ने मोर्चा निकाला था उसका अर्थ कभी नहीं मुझे। जो यहां जन्मों-जन्मों से रह रहे हैं उनको थोड़ी निकालेंगे। फिर ये ताकत किसको दिखा रहे  थे? मैंने तब भी कहा था कि पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर करना है उससे समझौता नहीं है।"

राम मंदिर फैसले पर खुश होते बाला साहेब- राज ठाकरे

उन्होंने कहा कि अपने यहां एक पद्धति है या तो आप राइट रहिए या लेफ्ट। केंद्र सरकार का विरोध कीजिए तो आप ये भाजपा विरोधी है, तारीफ कीजिए तो ये भाजपा समर्थक। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जब गलत किया है तो उसकी आलोचना की है लेकिन जब 370 हटाया है तो उसकी तारीफ भी की है। जब राम मंदिर बनाने का फैसला हुआ तब भी मैंने कहा था कि आज बाला साहेब रहते तो कितने खुश होते।

'पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहा है अत्याचार'

राज ठाकरे ने कहा, "पाकिस्तान आतंक का अड्डा हो गया है। अमेरिका के टॉवर गिरे थे, उसका जिम्मेदार ओसामा पाकिस्तान में मिला। मुंबई में 92-93 के बम धमाके दाऊद ने कराए, उसके संभाला किसने पाकिस्तान ने। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है तो उसको संभाल नहीं। कह रहे हैं मुसलमानों को भी, अरे उनको क्यों?" राज ठाकरे ने आगे कहा कि मेरा देश धर्मशाला है क्या। यहां पीने का पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य की समस्याएं हैं लेकिन घुसपैठियों को निकालने का भी प्रश्न है। सब का ठेका नहीं लिया है भारत ने।

'केंद्र सरकार सीरियसली लागू करे कानून'

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका और दूसरे देशों में कार्रवाई चल रही है। सब जगह पासपोर्ट चेक किया जाता है। अगर नहीं है तो वापस अपने देश भेज देते हैं नहीं तो जेल। उन्होंने आगे कहा कि कल एक खबर आई एक बांग्लादेशी ने मराठी सरनेम लगाकर एक मराठी लड़की से शादी कर ली। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को कहना चाहुंगा कि अगर सिर्फ आर्थिक समस्या से नजर भटकाने के लिए अगर ये कानून ला रहे हैं तो ठीक नहीं है, अगर आप सीरियस हैं तो सीरियसली लागू कीजिए कानून।

48 घंटे के लिए खोल दीजिए पुलिस के हाथ, क्राइम रेट हो जाएगा जीरो- राज

राज ठाकरे ने कहा कि इसी आजाद मैदान में हमारी पुलिस बहनों पर रजा अकादमी वालों ने हाथ डालने की कोशिश की थी। तब भी मोर्चा निकाला था मैंने और आपको दिखाया था कि दंगे के दौरान बांग्लादेशी पासपोर्ट मिला था। उन्होंने कहा कि जब ब्लास्ट होता है तो मोमबत्ती लेकर बाहर आ जाते हैं, फिर बस अपना काम खत्म। फिर इंतजार करते हैं कब होगा अगला ब्लास्ट। महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को बोलकर कोई फायदा नहीं है। केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि 48 घंटे तक पुलिसवालों के हाथ खोल दीजिए क्राइम रेट जीरो हो जाएगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement