उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे राज ठाकरे
Raj Thackeray in Uddhav Thackeray's swearing in ceremony Maharashtra CM
मुंबई: उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के सुप्रीमो राज ठाकरे भी पहुंचे। 2006 में शिवसेना से अलग होकर राज ठाकरे ने महाराष्ट्र नव निर्माण सेना का गठ किया था। इसके बाद से वे परिवार के संकट के समय या कुछ खास अवसर पर ही साथ नजर आए।
आपको बता दें आज मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे के साथ छह मंत्री भी शपथ लेंगे। इनमें दो-दो मंत्री राकांपा, शिवसेना और कांग्रेस से होंगे। अजित ने यह भी स्पष्ट किया कि वह यहां शिवाजी पार्क में होने वाले समारोह के दौरान बृहस्पतिवार शाम महाराष्ट्र के मंत्री के तौर पर शपथ नहीं लेंगे। उन्होंने यहां राकांपा प्रमुख शरद पवार के आवास पर पार्टी नेताओं की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “मैं आज शपथ नहीं लूंगा।
राकांपा से केवल छगन भुजबल और जयंत पाटिल मंत्री पद की शपथ लेंगे।” वहीं, कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक इसकी महाराष्ट्र इकाई प्रमुख बालासाहेब थोराट और राज्य में मंत्री रह चुके नितिन राउत शाम में शपथ ग्रहण करेंगे। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि मंत्री पद के लिये अन्य विधायकों के नाम पर उस वक्त विचार किया जाएगा जब तीन दिसंबर के बाद कैबिनेट विस्तार होगा। कांग्रेस के एक सूत्र ने बताया, ‘‘दो विभिन्न समुदायों के नेता (थोराट और राउत) आज शपथ ग्रहण करेंगे।’’