Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. अब राहुल ने पर्रिकर को लिखा पत्र, कहा- 'आपसे हुई मुलाकात की कोई भी डिटेल शेयर नहीं की'

अब राहुल ने पर्रिकर को लिखा पत्र, कहा- 'आपसे हुई मुलाकात की कोई भी डिटेल शेयर नहीं की'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को चिट्ठी लिखकर जवाब दिया है। राहुल गांधी ने लिखा है मेरी आपसे मुलाकात निजी थी, मैंने आपसे हुई मुलाकात की कोई भी डिटेल शेयर नहीं की है, जो भी भाषण में बोला वो पहले से ही पब्लिक डोमेन में है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 30, 2019 23:04 IST
manohar parrikar and rahul gandhi- India TV Hindi
manohar parrikar and rahul gandhi

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को चिट्ठी लिखकर जवाब दिया है। राहुल गांधी ने लिखा है मेरी आपसे मुलाकात निजी थी, मैंने आपसे हुई मुलाकात की कोई भी डिटेल शेयर नहीं की है, जो भी भाषण में बोला वो पहले से ही पब्लिक डोमेन में है और आपके साथ मुझे पूरी सहानुभूति है। उन्होंने लिखा है, आपको याद होगा... जब आप अमेरिका में थे मैने आपका हाल चाल पूछा था। मुझे आपकी स्थिति से हमदर्दी है, मैं समझता हूं कि कल की हमारी मुलाकात के बाद आप पर कितना दबाव है और इसी वजह से आपको प्रधानमंत्री के प्रति अपनी वफादारी दिखाने के लिए मुझ पर हमला करने जैसा कदम उठाना पड़ा।

गांधी ने पर्रिकर को लिखे जवाबी पत्र में कहा, ''पर्रिकर जी, मैं यह सुनकर आहत हूं कि आपने मुझे कोई पत्र लिखा और इसे मुझे पढ़ने का मौका मिलने से पहले ही मीडिया में लीक कर दिया।'' उन्होंने कहा, ''सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि मेरा आपके यहां दौरा पूरी तरह निजी था। निःसन्देह आपको यह याद होगा कि जब अमेरिका में आपका उपचार चल रहा था तब भी मैंने आपकी सेहत के बारे में जानने के लिए संपर्क किया था।''

letter

letter

letter

letter

कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ''बहरहाल, मैं एक जनप्रतिनिधि हूं। राफेल सौदे में एक भ्रष्ट प्रधानमंत्री की बेईमानी को लेकर उन पर हमला करना मेरा अधिकार है।'' उन्होंने कहा, '' मैंने वही बातें कहीं हैं जो पहले से ही सार्वजनिक पटल पर हैं। मैंने हमारी मुलाकात के दौरान हुई बातचीत की कोई जानकारी साझा नहीं की है।'' उन्होंने कहा कि उन्हें इस अनावश्यक और दुर्भाग्यपूर्ण विवाद पर बोलने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि पत्र मीडिया को लीक किया गया। गांधी ने इसके साथ ही पर्रिकर के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

दरसअसल, पिछले काफी अर्से से बीमार चले रहे गोवा के मुख्यमंत्री पर्रिकर ने बुधवार को राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने ‘शिष्टाचार भेंट’ का इस्तेमाल तुच्छ राजनीतिक फायदे के लिये किया और उन दोनों के बीच पांच मिनट की मुलाकात में राफेल मुद्दे का कोई जिक्र नहीं हुआ था। कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र में पर्रिकर ने कहा, ‘‘मैं इसे लेकर बेहद आहत हूं कि आपने इस मुलाकात का इस्‍तेमाल भी अपने तुच्छ राजनीतिक फायदे के लिए किया। आपने मेरे साथ महज 5 मिनट का वक्‍त बिताया और इस दौरान न तो आपने राफेल के बारे में कुछ जिक्र किया और न ही हमने इस संबंध में कोई चर्चा की।'’

पर्रिकर ने राहुल को यह पत्र ऐसे समय में लिखा है जब एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया था कि पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर ने स्पष्ट तौर पर कहा कि उनका नए सौदे से कोई लेना देना नहीं है। गांधी ने बुधवार को युवा कांग्रेस के कार्यक्रम में कहा, ''मैं कल पर्रिकर जी से मिला था। पर्रिकर जी ने खुद कहा था कि सौदा बदलते समय पीएम मोदी ने हिंदुस्तान के रक्षा मंत्री से नहीं पूछा था।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement