Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. लालू की रैली में शामिल नहीं होंगे राहुल गांधी

लालू की रैली में शामिल नहीं होंगे राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व बसपा प्रमुख मायावती के पटना में रविवार को लालू यादव की रैली में भाग नहीं लेने के फैसले के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कहा है कि वह इसमें शामिल नहीं हो सकेंगे।

Edited by: IANS
Published : August 25, 2017 19:45 IST
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व बसपा प्रमुख मायावती के पटना में रविवार को लालू यादव की रैली में भाग नहीं लेने के फैसले के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कहा है कि वह इसमें शामिल नहीं हो सकेंगे। राहुल इस दौरान नॉर्वे के दौरे पर होंगे। राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, "मैं नार्वे के विदेश मामलों के मंत्रालय के निमंत्रण पर कुछ दिनों के लिए ओस्लो की यात्रा पर रहूंगा।"

उन्होंने कहा, "नॉर्वे के नेताओं और कारोबारियों के साथ मिलने और विचारों के आदान-प्रदान को लेकर उत्सकु हूं।"

सोनिया गांधी वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद व बिहार के कांग्रेस प्रभारी महासचिव सी.पी. जोशी को रैली में भेजेंगी।

इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाले जद (यू) द्वारा शरद यादव के खिलाफ कार्रवाई की धमकी के बावजूद उन्होंने लालू की रैली में भाग लेने का फैसला किया है। इससे पहले शरद यादव ने 'देश की साझा संस्कृति' को बचाने के एक कार्यक्रम में विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने का काम किया था।

राजद प्रमुख लालू यादव रविवार को पटना के गांधी मैदान में 'भाजपा भगाओ, देश बचाओ' रैली का आयोजन कर रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement