नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक वीडियो मैसेज जारी कर ट्विटर और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि में ट्विटर अकाउंट को बंद करके हमारी राजनीतिक प्रक्रियों में दखल दी जा रही है। उन्होंने ट्विटर के रवैए को पक्षपातपूर्ण बताते हुए कहा कि मेरे 19-20 मिलियन फॉलोअर्स हैं, आप उन्हें नकार रहे हो।
राहुल गांधी ने अपने वैडियो मैसेज में कहा-'मेरे ट्विटर को बंद करके वो हमारी राजनीतिक प्रक्रियाओं में दखल दे रहे हैं। ये देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर एक हमला है, ये राहुल गांधी पर हमला नहीं है। मेरे 19-20 मिलियन फॉलोअर्स हैं, आप उन्हें नकार रहे हो।'
राहुल गांधी ने आगे कहा-'हमारा लोकतंत्र खतरे में है, हमें संसद में बोलने की अनुमति नहीं है, मीडिया पर नियंत्रण है और मुझे लगा कि ट्विटर एक प्रकाश की किरण है जिस पर हम अपने विचार लिख सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, ट्विटर एक निष्पक्ष प्लेटफॉर्म नहीं है'।
उल्लेखनीय है कि ट्विटर ने राहुल गांधी, समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट बंद कर दिये हैं। कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में कथित दुष्कर्म एवं हत्या की पीड़िता नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर साझा करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट बंद किया गया था। दूसरी तरफ, ट्विटर ने कहा है कि उसने ये कदम नियमों के तहत उठाए हैं।