Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Aarogya Setu App को लेकर राहुल गांधी ने किया tweet, सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

Aarogya Setu App को लेकर राहुल गांधी ने किया tweet, सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि Arogya Setu App, एक परिष्कृत निगरानी प्रणाली है, जो एक प्राइवेट ऑपरेटर के लिए आउटसोर्स है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 02, 2020 21:15 IST
Rahul Gandhi
Image Source : FILE Rahul Gandhi 

नई दिल्ली. राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि Aarogya Setu App, एक अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली है जिससे निजता एवं डेटा सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो रही हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आरोग्य सेतु एक अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली है जिसे एक निजी ऑपरेटर को आउटसोर्स किया गया है तथा इसमें कोई संस्थागत जांच-परख नहीं है। इससे डेटा सुरक्षा और निजता को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो रही हैं।’’

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी हमें सुरक्षित रहने में मदद कर सकती है, लेकिन नागरिकों की सहमति के बिना उन पर नजर रखने का डर नहीं होना चाहिए।’’

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से ‘आरोग्य सेतु’ मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने की अपील  कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि यह कोविड-19 खिलाफ देश की लड़ाई में महत्वपूर्ण कदम है।उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिक के जरिये महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है। जब ज्यादा से ज्यादा से लोग इनका उपयोग करते हैं, इससे इसका प्रभाव बढ़ता है। गौरतलब है कि सरकार ने 2 अप्रैल को यह मोबाइल एप पेश किया था जो लोगों को कोरोना के खतरों का मूल्यांकन करने में मदद पहुंचाता है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement