Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. भिवंडी की अदालत में पेश होंगे राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं से भी करेंगे मुलाकात

भिवंडी की अदालत में पेश होंगे राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं से भी करेंगे मुलाकात

ऐसी भी खबरें हैं कि गांधी राकांपा नेता शरद पवार से भी मुलाकात कर सकते हैं, लेकिन कांग्रेस महासचिव और पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी मोहन प्रकाश ने इससे इनकार किया...

Reported by: Bhasha
Published : June 11, 2018 22:57 IST
rahul gandhi
rahul gandhi

नई दिल्ली: महात्मा गांधी की हत्या में आरएसएस की कथित ‘संलिप्तता’ के आरोप से जुड़े अदालती मामले में कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भिवंडी में अदालत में पेश होंगे और फिर मुंबई में पार्टी से जुड़े कुछ कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

ऐसी भी खबरें हैं कि गांधी राकांपा नेता शरद पवार से भी मुलाकात कर सकते हैं, लेकिन कांग्रेस महासचिव और पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी मोहन प्रकाश ने इससे इनकार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के आधिकारिक कार्यक्रम में पवार से मुलाकात शामिल नहीं है।

कांग्रेस की ओर से से गांधी के कल के महाराष्ट्र दौरे को लेकर जो ब्यौरा जारी किया गया है उसके मुताबिक वह सुबह 11 बजे भिवंडी की अदालत पहुंचेंगे।

गांधी शाम चार बजे मुंबई के गोरेगांव में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह पार्टी के नगर सेवकों से संवाद करेंगे।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement