नई दिल्ली: दिल्ली के रामलीला मैदान में आज सोनिया गांधी और राहुल गांधी कांग्रेस की 'किसान खेत मजदूर रैली' को संबोधित कर लैंड बिल के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। रैली में सोनिया और राहुल के साथ पार्टी के कई आला नेता भी मौजूद रहेंगे।
59 दिनों की छुट्टियों से वापस लौटे राहुल गांधी आज पहली बार देश के सामने अपनी बात रखेंगे।
कांग्रेस की किसान रैली में रायबरेली से लेकर राजस्थान, हरियाणा और विभिन्न राज्यों के किसान इस रैली में शामिल होंगे। सूत्रों का दावा है कि रैली में एक लाख किसान शामिल होंगे।
राहुल ने कहा, ' मैं ये मुद्दा संसद में उठाऊंगा, बेमौसम बरसात से बर्बाद हुई फसल के लिए किसानों को ज्यादा मुआवजा दिलाने की मांग करूँगा।'
लंबी छुट्टी के बाद राहुल के रीलॉन्चिंग की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। आज की रैली के लिए, दो मंच तैयार किए गए हैं। जहाँ एक मंच पर सोनिया और राहुल के साथ पार्टी के बड़े नेता बैठेंगे, वहीं दूसरे मंच पर दूसरे नेता बैठेंगे।
किसान रैली को 'सूपर रैली' बनाने के लिए कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। रैली के पूरे इंतजाम के लिए 10 अलग-अलग कमेटियां बनाईं गई हैं।
भाषण सुनने के लिए 14 LED के साथ 140 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
राम लीला मैदान में किसानों के बैठने के लिए करीब 30 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं।
गर्मी से बचने के लिए 300 पंखे भी लगाए गए हैं।
किसान रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंकी दी है, पार्टी ने पूरी दिल्ली में जगह-जगह शरबत की व्यवस्था कर रखी है।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'रैली में 2013 के भूमि कानून और मौजूदा भूमि अध्यादेश के अंतर का खुलासा होगा।'