Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मोदी की गुजरात यात्रा के पहले राहुल गांधी का तंज़ कहा, आज होगी जुमलों की बारिश

मोदी की गुजरात यात्रा के पहले राहुल गांधी का तंज़ कहा, आज होगी जुमलों की बारिश

राहुल गांधी और बीजोपी के बीच ज़बानी जंग और तेज़ हो गई है. राहुल ने मोदी की गुजरात यात्रा के पहले आज एक ट्वीट कर मोदी पर तंज़ कस दिया.

Written by: India TV News Desk
Updated on: October 16, 2017 11:19 IST
Modi, Rahul- India TV Hindi
Modi, Rahul

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में गुजरात गौरव सम्मेलन को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि मोदी लगभग सात लाख पार्टी कार्यतर्ताओं को संबोधित करेंगे. राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और ऐसे में मोदी की इस यात्रा को बहुत महत्वपूर्ण कहा जा रहा है. निर्वाचन आयोग जल्द ही वहां चुनाव की तारीख़ों की घोषणा करेगा. मोदी इस यात्रा के दौरान कुछ पैकेज की भी घोषणा कर सकते हैं.

इस बीच राहुल गांधी और बीजोपी के बीच ज़बानी जंग और तेज़ हो गई है. राहुल ने मोदी की गुजरात यात्रा के पहले आज एक ट्वीट कर मोदी पर तंज़ कस दिया. राहुल ने अपने ट्वीट का शीर्षक मौसम का हाल रखा है. उन्होंने लिखा- ''चुनाव के पहले गुजरात में आज होगी जुमलों की बारिश.'' 

ग़ौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने कुछ ही दिन पहले हिमाचल प्रदेश के लिए विधानसभा चुनाव का तो कार्यक्रम घोषित कर दिया लेकिन तमाम उम्मीदों के बावजूद गुजरात विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं किया. इसे लेकर विपक्षी दलों ने आयोग की आलोचना की है और आरोप लगाया है कि आयोग ने जानबूझकर चुनाव की घोषणा नहीं की ताकि मोदी गुजरात के लिए लुभावने पैकेज के सौग़ात का ऐलान कर सकें.

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव की घोषणा के साथ ही वहां चुनाव आचार संहिता लागू हो गई यानी अब वहां की सरकार किसी तरह के कार्यक्रम या योजना की घोषणा नहीं कर सकती. 

पीएम नरेंद्र मोदी आज गांधीनगर के पास एक गांव में बीजेपी कार्यकर्ताओं के गुजरात गौरव महासम्मेलन को संबोधित करेंगे. सम्मेलन दोपहर 3 बजे शुरू होगा. 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement