Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राफेल के बारे में पूछे जाने पर पीएम का आंख ना मिला पाने से घोटाले की आशंका होती है- राहुल गांधी

राफेल के बारे में पूछे जाने पर पीएम का आंख ना मिला पाने से घोटाले की आशंका होती है- राहुल गांधी

फ्रांस के राष्ट्रपति ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से बताया था कि दोनों देशों की सरकारों के बीच कोई गोपनीयता समझौता नहीं हुआ है, जबकि सीतारमण ने कहा कि ऐसा हुआ है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 23, 2018 0:08 IST
कांग्रेस अध्यक्ष...
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी।

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि उनको राफेल सौदे में घोटाले की आशंका है। उन्होंने कहा कि संसद में जब लड़ाकू विमान के दाम को लेकर सवाल उठाए गए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घबरा गए। राहुल ने ट्वीट के माध्यम से कहा, "राफेल की कीमत के बारे में पूछने पर प्रधानमंत्री घबरा जाते हैं और मुझसे आंख नहीं मिला पाते हैं। इससे निश्चित तौर पर घोटाले की आशंका होती है।"

उन्होंने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की भी आलोचना की और उन पर राफेल सौदे का ब्यौरा पेश करने से मुकरने का आरोप लगाया। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान बहस के दौरान गांधी ने कहा था कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से बताया था कि दोनों देशों की सरकारों के बीच कोई गोपनीयता समझौता नहीं हुआ है, जबकि सीतारमण ने कहा कि ऐसा हुआ है।  उन्होंने कहा, "हमारी रक्षामंत्री ने कहा कि वह समझौते का ब्यौरा देंगी, मगर अब वह इंकार कर रही हैं। उन्होंने एक बार कहा कि इसमें कुछ कोई गोपनीय नहीं है, फिर उन्होंने कहा कि यह गोपनीय है।"

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement