Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राहुल गांधी ने कहा- मैं अपने बयान पर कायम, BJP से कभी माफी नहीं मांगूंगा

राहुल गांधी ने कहा- मैं अपने बयान पर कायम, BJP से कभी माफी नहीं मांगूंगा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि उन्होंने जो बयान दिया है उसपर वे कायम हैं और अपने बयान के लिए वे भारतीय जनता पार्टी से कभी माफी नहीं मांगेगे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 13, 2019 13:43 IST
Rahul Gandhi says will not apologize from BJP for his rape in India statement
Image Source : PTI Rahul Gandhi says will not apologize from BJP for his rape in India statement 

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि उन्होंने जो बयान दिया है उसपर वे कायम हैं और अपने बयान के लिए वे भारतीय जनता पार्टी से कभी माफी नहीं मांगेगे। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मेरे फोन पर क्लिप है जिसमें मोदी जी दिल्ली को रेप कैपिटल बता रहे हैं, इसको में ट्विटर पर डाल दूंगा पूरा देश देख सकता है। मुख्य मुद्दा है कि आज जो भाजपा ने और नरेंद्र मोदी ने और अमित शाह ने पूर्वोत्तर को जलाया है। अब ध्यान उस मुद्दे से हटाने के लिए नरेंद्र मोदी जी और बीजेपी मेरे ऊपर यह बोल रहे हैं, मैं यहां स्पष्ट कह देता हूं मैने क्या बोला।’’

राहुल गांधी ने आगे कहा मेने बोला कि नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मेक इन इंडिया, हमने सोचा कि अखबारों में मेक इन इंडिया दिखाई देगा, मगर आज जब हम अखबार खोलते हैं, हमे सब जगह रेप इन इंडिया दिखाई देता है। कोई भी स्टेट नहीं है जहां भाजपा राज कर रही है और दिनभर वहां पर महिलाओं पर बलात्कार नहीं हो रहे। उन्नाव में बीजेपी के एमएलए ने महिला का रेप किया है, बीजेपी के एमएलए ने लड़की की गाड़ी पर एक्सीडेंट करवाया, नरेंद्र मोदी ने एक शब्द नहीं कहा, कोई कार्रवाई नहीं हुई, हुआ क्या नरेंद्र मोदी जी हिंसा का उपयोग करते हैं, हिंसा फैलाते हैं, और आज पूरे हिंदुस्तान में हिंसा है। महिलाओं पर हिंसा हो रही है, पूर्वोत्तर में हिंसा हो रही है, कश्मीर में हिंसा हो रही है, पूरे देश में हिंसा ही हिंसा।’’

राहुल गाधी ने आगे कहा, ‘‘जो हमारी ताकत थी सबसे बड़ी ताकत थी अर्थव्यवस्था, आज रघुराम राजन मुझसे मिले, उन्होंने मुझे कहा कि अमेरिका में यूरोप में हिंदुस्तान की बात ही नहीं हो रही है और जब बात होती है तो इकोनॉमी की बात नहीं होती है, अत्याचार, डिविजन, हिंसा की बात होती है।’’ राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने अपने भाषण में यह सब बातें कही थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement